मुरादाबाद : 632 करोड़ की परियोजनाएं जून तक होंगी साकार, चमकेंगी सड़कें 

उम्मीद 2023 : नए साल में शहर हो जाएगा पूरी तरह स्मार्ट, 1168.24 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं का मिला है उपहार

मुरादाबाद : 632 करोड़ की परियोजनाएं जून तक होंगी साकार, चमकेंगी सड़कें 

मुरादाबाद,अमृत विचार। विश्व प्रसिद्ध पीतलनगरी नये साल 2023 में नई चमक बिखेरेगी। देश के 100 स्मार्ट शहरों में शामिल मुरादाबाद नगर निगम क्षेत्र में चल रही स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड की 1168.24 करोड़ रुपये लागत की 36 में से 18 परियोजनाएं तो पूरी हो चुकी हैं। 632.24 करोड़ रुपये की लागत से चल रहीं बाकी 18 महत्वाकांक्षी परियोजनाएं जून तक मूर्त रूप ले लेंगी। जिससे पीतलनगरी पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान कायम करेगी। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आर्थिक नगरी जिसे पूरे विश्व में पीतल नगरी के नाम से प्रसिद्धि हासिल है, अब नये कलेवर में निखर कर सामने आ रहा है। देश के 100 स्मार्ट शहरों में शामिल होने के बाद 2018 से यहां कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं नागरिकों के हित के उतारी जानी लगी। 1168.24 करोड़ रुपये लागत की 36 करोड़ रुपये लागत की 36 परियोजनाएं स्मार्ट सिटी के तहत मिलीं।

2022 में जो परियोजना पूरी हुई उसमें सबसे महत्वाकांक्षी 232 करोड़ की एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रहा। जिससे पूरा शहर स्मार्ट और सेंसरयुक्त कैमरे की जद में आ गया। इसका लोकार्पण दो दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्धि विहार के मैदान पर भाजपा की ओर से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में किया।  समय के साथ परियोजनाएं मूर्त रूप लेती रहीं। लेकिन, आधी परियोजनाएं फिर भी लटकी रहीं। अब 632.24 करोड़ की 18 महत्वपूर्ण परियोजनाएं नये साल में जून तक मूर्त रूप लेंगी।

536 करोड़ की लागत से पूरी हो चुकी हैं 18 परियोजनाएं
स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड की 18 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। जिसका लाभ शहर के नागरिकों के साथ ही यहां आने-जाने वालों को मिल रहा है। 536 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जो पूरी हो चुकी हैं इसमें पीतल उद्योग में रोजगार के लिए कॅरियर मित्र की स्थापना, बेसिक शिक्षा परिषद के नगर क्षेत्र के 24 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं के द्वारा डिजिटल पाठशाला, 20 जंक्शनों और सार्वजनिक स्थानों पर सोलर हाई मास्ट लाइट, सौर ऊर्जा उत्पन्न करने और बिजली बचाने के लिए सरकारी भवनों पर सोलर रूफ टॉप, ग्राउंड वाटर रिचार्ज बाई रेन वाटर हार्वेस्टिंग हैं। इसके साथ ही पार्कों का सौंदर्यीकरण, इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन, एयर वाटर क्वालिटी मानीटरिंग स्टेशन, सौर ऊर्जा आधारित वाटर एटीएम, ई कियोस्क फार जोनल आफिसेज, सौर ऊर्जा आधारित स्मार्ट टॉयलेट, सरकारी स्कूलों की छत पर सोलर रूफ टॉप, ओवरहेड टैंक की रिनोवेशन, भवन और प्रतिष्ठानों की जीआईएस आधारित मैपिंग, ई रिक्शा के लिए चार्जिंग स्टेशन, इम्प्लीमेंटेशन एंड प्रोक्यूर्मेंट आफ ई बाइक्स, स्ट्रीट वेंडर्स के  लिए सोलर लालटेन और सर्वाधिक महत्वाकांक्षी 232.92 करोड़ रुपये लागत से बना एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शामिल है। 

list

स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड की 1168.24 करोड़ रुपये लागत की कुल 36 परियोजनाएं पीतलनगरी को उपहार है। इसमें से 536 करोड़ की परियोजना पूरी हो चुकी है। जिसमें 232.92 करोड़ रुपये की एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सहित 18 परियोजना पूरी हो चुकी हैं। शेष 18 परियोजनाएं जून तक पूरी हो जाएंगी। विश्व प्रसिद्ध पीतलनगरी नये साल में पूरी तरह स्मार्ट बनकर चमकेगा। इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की दृढ़ इच्छा और सबके सहयोग का प्रतिफल है। नये साल में हम नये उम्मीदों को मूर्त रूप देने में सफल होंगे। -संजय चौहान, सीईओ स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड

ये भी पढ़ें : 10वीं फेल, माँ की डांट.. बेघर जीवन और 35 साल बाद वो हुआ... जो आप बिल्कुल नहीं सोच रहे