lucknow New Year 2023: स्वागत और जश्न के लिए लखनऊ तैयार, जानिए कहां कहां आप घूम सकते हैं और क्या है गाइडलाइन

अमृत विचार लखनऊ (रविशंकर गुप्ता) । नये साल 2023 के स्वागत लिए लखनऊ तैयार है। वीआईपी होटल से लेकर बाजार तक सज गये हैं। आप कहां कहां घूम सकते हैं इस बारे में अमृत विचार आपको बता रहा है। पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण काल के चलते नये साल का जश्न ज्यादा खास नहीं रहा लेकिन इस बार शहर के होटल व रेस्टोरेंट मालिकों ने लोगों की सुविधानुसार व्यवस्थायें की हैं। यहां छोटे-बड़े होटलों, क्लबों, बॉर और रेस्टोरेंट, मॉल्स में अलग-अलग रेट निर्धारित हैं। कई होटलों में संगीत और पार्टी की व्यवस्था की गई है।
नये साल के जश्न हो और हजरतगंज की जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता
नये साल के जश्न के मौके पर हजरतगंज भी लोगों के लिए काफी खास रहता है। यहां परिवार के साथ लोग घूमने आते हैं, इस बार नये साल का स्वागत करते हुए हजरतगंज को सजाया गया है। यहां की दुकानों को सजाया गया है। हजरतगंज में मौजूद दाक्षिण मुखी मंदिर में भी दर्शन करने वालों की काफी भीड़ होती है। इसको ध्यान रखते हुए व्यवस्थायें की गई है। वहीं खाने पीने वाले दुकानों पर भी सजावट की गई है। हालांकि शीतलहर के बीच थोड़ा परेशानी हो सकती है।

लखनऊ के होटल मॉल्स भी तैयार........

नये साल के जश्न के लिए होटल और मॉल्स भी सजाये गये हैं। अमृत विचार ने इन होटलों में सुविधाओं को लेकर पड़ताल की तो पता लोगों को यहां जाने से पहले कई जानकारियां हासिल करने में आसानी होगी। फीनिक्स माल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा कि फीनिक्स यूनाइटेड आलमबाग और फीनिक्स पलासियो में नये साल के जश्न को लेकर काफी तैयारियां हैं। यहां ग्राहकों को लुभाने के लिए काफी छूट प्रदान की गई है। यहां 40 से 60 प्रतिशत तक छूट है।

द सेंट्रम में है खास व्यवस्था
लखनऊ में अंसल सिटी स्थित द सेंट्रम होटल के मालिक सर्वेश गोयल ने बताया कि 31 दिसंबर के लिए तीन बार, दो रेस्टोरेंट लाइव म्यूजिक, डीजे पर तैयार हैं। यहां पर प्रति कपल 5500 से सात हजार रुपए तक टेबल बुक कर सकते हैं। आने जाने वालों को यहां असुविधा न हो इसलिए सिक्योरिटी से लेकर सभी सुविधायें दुरुस्त हैं। होटल में उचित पार्किंग की व्यवस्था है।

चर्चा में लुलु माल, जश्न को तैयार
लखनऊ के शहीद पथ के निकट बने लुलु मॉल में नये साल का जश्न पहली बार मनाया जायेगा। यहां 35 से 50 फीसदी तक आफर दिया गया है। यह एक अलग- तरह का मॉल है लोगों के लिए जो आकर्षण का केन्द्र बना रहता है। मॉल का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। यहां की व्यवस्था संभाल रहे मार्केटिंग अधिकारियों का कहना है कि नये साल में यहां सुरक्षा के साथ जश्न मनाने की पूरी तैयारी है।

कहीं 8 हजार तो कहीं 12 हजार रुपए तक पर कपल खर्च
राजधानी के होटलों में भी नये साल के जश्न को लेकर अलग-अलग प्रति कपल रेट निर्धारित हैं। गोमती नगर के ही रेनेसां होटल दो दिन ऑफर रहेगा। बॉर डीजे नाइट फूड एंड ड्रिंक 12 हजार प्लस टैक्स पर कपल है। क्लार्क अवध के सेल्स मैनेजर पीएल गुप्ता ने बताया कि होटल डीजे नाइट, बफेट 59 सौ प्लस जीएसटी पर कपल रहेगा। वहीं, होटल हिल्टन गार्डन इन के एफएंडबी हेड अजय प्रताप सिंह ने बताया कि होटल अपने मेहमानों को भिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए लाइव डीजे पर झूमने का अवसर दे रहा है। गोमती नगर के ताज होटल में पांच हजार प्लस टैक्स में नॉनवेज मिलेगा। बार में डीजे के साथ प्रति व्यक्ति इंडियन लिकर चार हजार रुपए प्लस 18 फीसदी टैक्स पर आनंद ले सकेंगे।
सीएमओ ने कहा जश्न मनाये लेकिन सावधानी बरतें
कोरोना के चलते लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है। ऐसे में यहां मास्क पहले ही अनिवार्य किया जा चुका है। हालांकि जश्न के मौके पर इसका कितना पालन हो पाता है ये देखने वाली बात होगी। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने अमृत विचार से बातचीत में कहा कि लोगों को नये साल पर जश्न मनाना चाहिए लेकिन सावधानी से समझौता भारी पड़ सकता है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कहीं लापरवाही न करें।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने बताया कि नये साल के जश्न के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं। सभी जोन में अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गये हैं कहीं पर कोई बवाल न होने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर सीसी टीवी कैमरे से निगरानी रहेगी। इसके साथ ही होटल मालिकों को भी सीसी टीवी कैमरे दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गये हैं।
ये भी पढ़े:- New Year 2023: न्यू ईयर पार्टी पर Corona का साया, जारी हुई यह एडवाइजरी