आजमगढ़: सांड के हमले में गई किसान की जान  

आजमगढ़: सांड के हमले में गई किसान की जान  

आजमगढ़, अमृत विचार। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव रेवला गांव में गुरुवार देर शाम को एक किसान को छुट्टा सांड ने पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर पहुंचे। किसान की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार नंदाव रेवला गांव निवासी जगदंबा यादव (70) अपने खेत जा रहे थे। रास्ते में एक सांड ने उन पर हमला बोल दिया। वृद्ध किसान को सांड़ ने कई बार अपने सीगों में फंसा कर पटक दिया। किसान की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पहुंचे तो सांड़ भाग गया। सांड़ के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की जा रही थी कि उन्होंने दम तोड़ दिया। 

ये भी पढ़ें - बलिया: बैंक से धोखाधड़ी कर बेची जमीन, पति-पत्नी पर केस दर्ज