Mid-Air Brawl : बैंकॉक से कोलकाता जा रहे विमान में झड़प, Video Viral 

Mid-Air Brawl : बैंकॉक से कोलकाता जा रहे विमान में झड़प, Video Viral 

बैंकॉक से कोलकाता जा रहे थाई स्माइल एयरवेज के विमान में सवार कुछ यात्रियों के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में कथित तौर पर हाथापाई हुई थी। विमान के अंदर हाथापाई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। इसमें कुछ सहयात्री एक व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। 

नई दिल्ली। थाई स्माइल एयरवेज़ की बैंकॉक से कोलकाता की उड़ान में भारतीय यात्रियों के बीच मारपीट होने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कहासुनी के बाद कुछ यात्री एक यात्री को गाली देते हुए कई थप्पड़ जड़ते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में विदेशी एयरलाइन की एयरहोस्टेस मामले को शांत करने की कोशिश करती दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें:-लखनऊ  : परिषदीय स्कूलों में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर अवकाश, राज्यपाल और सीएम ने दी शुभकामनाएं

बैंकॉक से कोलकाता जा रहे थाई स्माइल एयरवेज के विमान में सवार कुछ यात्रियों के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में कथित तौर पर हाथापाई हुई थी। विमान के अंदर हाथापाई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। इसमें कुछ सहयात्री एक व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। 

विमान में सवार एक यात्री के अनुसार घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई जब विमान हवाई पट्टी से उड़ान भरने ही वाला था। व्यक्ति अपनी मां के साथ कोलकाता जा रहा था। कोलकाता के रहने वाले यात्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी मां की चिंता हो रही थी क्योंकि जहां हाथापाई हुई वह उस सीटे के पास बैठी थीं। बाद में अन्य यात्रियों और विमान परिचारिका ने हाथापाई में शामिल लोगों को शांत कराया।

यात्री के मुताबिक मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। विमान मंगलवार तड़के कोलकाता पहुंचा। हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल सका है कि विमान के उतरने के बाद कोलकाता में अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई थी या नहीं। वीडियो में दो यात्री बहस करते दिख रहे हैं, उनमें से एक कहता है, अपने हाथ नीचे करो और फिर दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है। इसके बाद मारपीट में कुछ अन्य यात्री भी शामिल हो गए। 

थाई स्माइल एयरवेज से अभी तक इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क नहीं हो पाया। इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में एक यात्री और एक विमान परिचारिका के बीच नोकझोंक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह प्रसारित हो गया था। विमान में भोजन के चयन को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हो गई थी। यह घटना 16 दिसंबर की है। इंडिगो और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-दिल्ली-NCR में सर्दी का सितम जारी, लखनऊ, बरेली समेत यूपी के कई जिले घने कोहरे से ढके, देखें Photos

ताजा समाचार

Pilibhit encounter पर सपा ने उठाया सवाल, कहा- एनकाउंटर में पुलिस भी घायल होती है
कक्षा 5 और 8 के छात्रों को भी किया जाएगा फेल, नेक्स्ट क्लास में नहीं होंगे प्रमोट, जाने क्या कहता है नया नियम 
चेतेश्वर पुजारा ने कहा-भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं, जल्द करना होगा सुधार
हिसार में बड़ा हादसा: ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत, सभी UP के हैं रहने वाले
मुरादाबाद : किसान दिवस पर 38 किसानों को किया गया सम्मानित, चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि
Bareilly: तो इस फर्म के जरिए हुई थी नियुक्ती, टाइपिंग आती नहीं, फिर भी कर रहे नगर निगम में नौकरी