अयोध्या : जिला पंचायत अध्यक्ष ने गोद लिया कम्पोजिट विद्यालय, छात्रों को दी पुस्तकें

अयोध्या : जिला पंचायत अध्यक्ष ने गोद लिया कम्पोजिट विद्यालय, छात्रों को दी पुस्तकें

अमृत विचार, अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने बुधवार को इनायतनगर स्थित कम्पोजिट विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की है। कम्पोजिट विद्यालय पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष ने निरीक्षण के बाद यह घोषणा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धक पुस्तकों का भी वितरण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्रों की पठन पाठन, बैठने की व्यवस्था,भोजन, शिक्षा उन्नयन के संबंध में संबंधित  को निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं को उपयोगी और ज्ञानवर्धक पुस्तकों का भी वितरण किया। उप जिलाधिकारी, मिल्कीपुर, खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी विद्यालय में उपस्थित हुए। इस अवसर पर आलोक कुमार सिंह रोहित, अशोक मिश्रा, बबलू पासी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : बसों के सुरक्षित संचालन संग कमाई की भी फिक्र