चेन्नई: उत्तर प्रदेश से आये मजदूरों की डूबने से मौत

चेन्नई: उत्तर प्रदेश से आये मजदूरों की डूबने से मौत

चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई में उत्तर प्रदेश से उन चार प्रवासी मजदूरों के शव मिल गये हैं जिनके रविवार शाम एन्नोर बीच के पास समुद्र में डूबकर बह जाने की आशंका थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान इब्राहिम (24), बुराखान (28), वसीम (26) और मुस्किम (22) के रूप में हुई है और ये सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- परीक्षाओं में नकल प्लेग जैसी महामारी, इससे कड़ाई से निपटा  जाना चाहिए 

चारों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) में ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत थे और मनाली न्यू टाउन में किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि आठ श्रमिकों का एक समूह एन्नों के पास रामकृष्ण समुद्र तट समुद्र में नहाने के लिए गए इस दौरान इनमे से चार उच्च ज्वार में बह गये थे जिससे उनके पानी में डूबने आशंका थी।

बाकी बचे चार श्रमिकों ने उन्हें बचाने का असफल प्रयास किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच उनकी खोजबीन की ,लेकिन कोई पता नहीं चला। बहकर कर आये उनके शवों को कल शाम किनारे से बरामद कर लिया गया और पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को सरकारी स्टेनली अस्पताल में भिजवा दिया।

ये भी पढ़ें - Brain की दुर्लभ बीमारी 'GNB1 Encephalopathy' की दवा खोज रहे Researchers

ताजा समाचार