मोदी सरकार कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा'’ को रोकने के लिए कोविड का बहाना बना रही: केसी वेणुगोपाल

मोदी सरकार कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा'’ को रोकने के लिए कोविड का बहाना बना रही: केसी वेणुगोपाल

श्रीनगर। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए कोविड का बहाना बना रही है क्योंकि इस यात्रा के लिए लोगों का समर्थन बढ़ता जा रहा है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, हमें देश के लोगों के स्वास्थ्य और कोविड के हालात की बहुत चिंता है। लेकिन यह पूरा नाटक (कोविड फैलने का) इसलिए किया गया है ताकि भारत जोड़ो यात्रा को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें- UP के इन दो स्थानों के नाम में होगा बदलाव, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

जम्मू-कश्मीर में इस यात्रा से पहुंचने से पहले तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और चीन से उड़ानें भी आ रही हैं। उनका कहना था, चीन से उड़ानें आ रही हैं तो कोई समस्या नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से सुझाया गया कोई राष्ट्रीय स्तर का प्रोटोकॉल नहीं है। प्रधानमंत्री सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और दूसरे सरकारी कार्यक्रम चल रहे हैं तब तो कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने सवाल किया कि सरकार सिर्फ राहुल गांधी को पत्र क्यों लिख रही है जब दूसरे कार्यक्रम चल रहे हैं? कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक नौ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से गुजर चुकी है। यात्रा लगभग आठ दिनों के विराम के बाद तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा: विपक्ष के सदस्यों ने किया प्रदर्शन, शिंदे सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

 

 

ताजा समाचार

Sambhal News | संभल बवाल में Ziaurrahman Barq पर मुकदमा। Akhilesh Yadav की लोकसभा स्पीकर से मुलाकात
कांग्रेस के इन नेताओं ने दी संविधान दिवस की बधाई, इसकी रक्षा के लिए संकल्प दोहराने का लोगों से किया आह्वान 
Kanpur: अब हैलट अस्पताल के सामने लगने वाले जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, गेट के सामने फुट ओवर ब्रिज बनाने की पहल शुरू
AUS vs IND : एडिलेड टेस्ट के लिए टीम में बदलाव नहीं करेगा ऑस्ट्रेलिया, मिशेल मार्श की फिटनेस पर नजरें
कानपुर में आठ घंटे Digital Arrest रहा युवक: दिल्ली आयकर विभाग का अफसर बनकर साइबर ठगों ने की वीडियो कॉलिंग, ये करने पर हुआ शक 
Bareilly: हाउस अरेस्ट हुए सपा जिलाध्यक्ष, संभल जाने से रोका...पुलिस ने जमाया डेरा