नेजल कोविड-19 वैक्सीन : सरकार को ₹325 और निजी अस्पतालों को 800 रुपए में मिलेगी iNCOVACC
नई दिल्ली। भारत बायोटेक के अनुसार, उसकी नेज़ल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC निजी अस्पतालों को ₹800+टैक्स जबकि केंद्र व राज्य सरकारों को ₹325 में उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी ने बताया कि यह वैक्सीन कोविन पर उपलब्ध है और इसे जनवरी के चौथे हफ्ते में बूस्टर डोज़ के तौर पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को देने की शुरुआत की जाएगी।
ये भी पढ़ें- PM मोदी राहुल गांधी संग 'भारत जोड़ो यात्रा' में होंगे शामिल!, Congress ने दिया न्योता
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC को पिछले सप्ताह भारत के COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया था। प्राइवेट अस्पतालों को भारत बायोटेक से एक खुराक 800 रुपये की मिलेगी, इसके अलावा इसपर 5 प्रतिशत GST भी लगेगा।
निजी अस्पतालों को COVID-19 वैक्सीन (COVID-19 vaccine) की प्रत्येक खुराक के लिए प्रशासनिक शुल्क के रूप में 150 रुपये तक चार्ज करने की अनुमति दी गई है। इस राशि को जोड़ कर वैक्सीन की एक खुराक की कीमत लगभग 1,000 रुपये हो सकती है। बता दें कि सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय (Washington University in St Louis) द्वारा लाइसेंस प्राप्त तकनीक पर इस वैक्सीन को विकसित किया गया है।
इंट्रानेजल वैक्सीन को पहले को-वैक्सीन (Covaxin) या कोविशील्ड (Covishield) के साथ पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों के लिए बूस्टर शॉट के रूप में अप्रूव किया गया था। इसके साथ ही जनवरी के अंत तक यह COVID-19 वैक्सीन के दोनों खुराक लिए लोगों के लिए यह निजी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगा।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, भारत बायोटेक अपने इंट्रानेजल के मूल्य निर्धारण के लिए हमारे पास पहुंचा था और अब इसे मंजूरी दे दी गई है। निजी अस्पतालों में एक महीने से भी कम समय में टीका उपलब्ध हो जाएगा।
बता दें कि केंद्र सरकार ने सभी वयस्कों (विशेष रूप से कमजोर इम्यून वाले लोगों को) से देश में COVID-19 की ताजा लहर की चिंताओं के बीच कोरोनोवायरस के खिलाफ एहतियाती खुराक लेने का आग्रह किया है। पड़ोसी देश चीन (China) में हाल ही में कोरोनोवायरस (coronavirus) से संबंधित सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया, जिसके कारण बड़े पैमाने पर वहां संक्रमण के मामले आ रहे हैं।
नेज़ल ड्रॉप्स वैक्सीन (nasal drops vaccine) का उपयोग करना आसान है क्योंकि इसे ड्रॉपर की मदद से नाक में डाला जाता है। भारत बायोटेक वेबसाइट के अनुसार म्यूकोसल लाइनिंग द्वारा उचित अवशोषण सुनिश्चित करने के लिए सिर को पीछे की ओर झुकाए रखने के लिए वैक्सीन को प्रत्येक नोसट्रिल में 30 सेकंड के अंतराल के साथ चार बूंदों को डालना है।
दिल्ली सरकार ने कोविड-19 संबंधी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को एयरपोर्ट पर तैनात करने से जुड़ा आदेश मंगलवार को वापस ले लिया। 31 दिसंबर-15 जनवरी के बीच स्कूलों के शीतकालीन अवकाश के दौरान एयरपोर्ट पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। बीजेपी ने इस आदेश का विरोध किया था।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा में कर्नाटक के 865 गांवों के विलय पर ‘कानूनी रूप’ से आगे बढ़ने’ के लिए प्रस्ताव पारित