हल्द्वानी: गैस पाइप लाइन के कच्चे भरान में फंसा ट्रैक्टर, रामपुर रोड जाम

हल्द्वानी, अमृत विचार। गैस पाइप लाइन के लिए हाईवे किनारे खोदी गई नाली के कच्चे भरान में दोपहर ओवर लोड ट्रैक्टर फंस गया और पलटते बचा। इस हादसे में सड़क किनारे दुकानदारों की सांस हलक में अटक गई। इधर, ट्रैक्टर फंसकर आधा रामपुर रोड पर आ गया, जिससे लंबा जाम लग गया।
बता दें कि रामपुर रोड किनारे गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। तमाम स्थानों पर गहराई में पाइप लाइन बिछाने के बाद नाली को बंद कर दिया गया, लेकिन उस पर पक्का काम नहीं किया गया। रविवार दोपहर गन्ने से ओवर लोड एक ट्रैक्टर आरओटी रोड की ओर से गन्ना सेंटर तिराहे पर पहुंचा और जैसे ही चालक ने ट्रैक्टर को रामपुर रोड पर मोड़ा तो ट्रॉली का पहिया खुदाई के गड्डे में फंसा और ट्राली पलटते बची।
इससे वहां हड़कंप मच गया। घटना के बाद ट्राली का कुछ हिस्सा और ट्रैक्टर रामपुर रोड के बीच आ गए। जिससे लंबा जाम लगा गया। चूंकि ट्रैक्टर ओवर लोड था तो वह आगे नहीं बढ़ सका। जिसके बाद ट्रैक्टर से गन्ने का बोझ उतारने के बाद रामपुर रोड के यातायात को सुचारू किया जा सका।