Shooting in america : क्रिसमस से पहले Mall of America में गोलीबारी, एक युवक की मौत
ब्लूमिंगटन (अमेरिका)। अमेरिका के उपनगर मिनियापोलिस में ‘मॉल ऑफ अमेरिका’ में शुक्रवार शाम को हुई गोलीबारी में एक किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद मॉल को बंद कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। ब्लूमिंगटन पुलिस प्रमुख बुकर होज ने कहा कि गोलीबारी में मारे गए युवक की उम्र 19 साल थी। वहीं, घटना में एक गोली एक राहगीर की जैकेट को छूते हुए निकल गई। होज ने बताया कि ऐसा लगता है कि मॉल में दो समूहों के बीच किसी बात पर बहस हुई और फिर एक व्यक्ति ने बंदूक निकाली और युवक पर कई गोली चला दी।
Mall of America is now lifting lockdown. Guests should now exit the property. Mall of America remains closed for the evening. Please stay tuned for an additional statement.
— Mall of America (@mallofamerica) December 24, 2022
मॉल ने एक बयान में बताया कि ब्लूमिंगटन पुलिस विभाग ने रात आठ बजे गोलीबारी के तुरंत बाद कार्रवाई की। इससे पहले, मॉल ने ट्वीट किया कि दुकानदारों को बाहर भेजा जा रहा है। इसके बाद करीब एक घंटे तक मॉल बंद रहा। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दुकानदार दुकानों में छिपे हुए और मॉल में घोषणा कर लोगों को पनाह लेने की चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं।
Mall Of America shooting scene has been secured. BPD is working with MOA Security and Hennepin County Crime Lab to process the area. Lockdown of the MOA was recently lifted. Please continue to stay out of the area until further notice. Follow twitter for additional information.
— Bloomington Police (@BPD_MN) December 24, 2022
यह घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब क्रिसमस से पहले अमेरिका में मॉल में बड़ी संख्या में लोग उमड़ते हैं। 1992 में खुला ‘मॉल ऑफ अमेरिका’ शुरू से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। इस मॉल में बंदूक ले जाने पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर नहीं लगे हैं।
ये भी पढ़ें : Paris Firing: फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई गोलीबारी, तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल