Charles Sobhraj: फ्रांस भेजा गया बिकिनी किलर, नेपाल में लगी Entry पर रोक
काठमांडू। कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज को 19 साल तक जेल में रहने के बाद शीर्ष अदालत के आदेश पर शुक्रवार को नेपाल के एक कारागार से रिहा कर दिया गया और उसे फ्रांस निर्वासित किया जाएगा। भारतीय और वियतनामी माता-पिता के फ्रांसीसी मूल के बेटे शोभराज को यहां केंद्रीय कारागार से रिहा किया गया और यात्रा दस्तावेज से संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसे आव्रजन अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शोभराज के वकील गोपाल शिवकोटि चिंतन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उसे आज शाम फ्रांस भेजा जाएगा।
यहां खबरों में इस बात की भी पुष्टि की गयी कि उसे फ्रांस भेजा जाएगा और बाकी पूरी जिंदगी उसके नेपाल लौटने पर रोक रहेगी। ‘ऑनलाइन खबर नेपाल’ की एक खबर में एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि शोभराज पहले दोहा जाएगा और वहां से आज रात कतर एयरवेज की उड़ान से पेरिस रवाना होगा। काठमांडू से दोहा की उड़ान शाम छह बजे काठमांडू हवाईअड्डे से रवाना होगी। खबर में सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि अपने देश भेजे जाने के बाद शोभराज के यहां आने पर आजीवन पाबंदी रहेगी।
हालांकि, यह भी खबर है कि उसने दस दिन तक इलाज के लिए गंगालाल अस्पताल में भर्ती कराने की गुहार लगाई थी। 2017 में उसकी दिल की सर्जरी हुई थी। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कारागार प्रबंधन प्राधिकार को कुख्यात हत्यारे को रिहा करने का और आव्रजन के माध्यम से 15 दिन के भीतर फ्रांस निर्वासित करने का निर्देश दिया था, बशर्ते वह किसी अन्य मामले में वांछित नहीं हो। न्यायमूर्ति सपना प्रधान मल्ला और न्यायमूर्ति तिलक प्रसाद श्रेष्ठ की खंड पीठ ने उसके फ्रांस निर्वासन का बंदोबस्त करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि शोभराज को रिहा किया जाना चाहिए क्योंकि वह अपनी कारावास की 75 प्रतिशत सजा पूरी कर चुका है।
ये भी पढ़ें:- अफगानिस्तान ने सीमापार आतंकवाद से निपटने की प्रतिबद्धता को दोहराया : Pakistan