चीन में Corona Virus से हाहाकार, अस्पतालों में न दवा न बेड, अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग

चीन में कोरोना की डराती रफ्तार से अमेरिका भी चिंतित

चीन में Corona Virus से हाहाकार, अस्पतालों में न दवा न बेड, अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग

बीजिंग। कोविड पाबंदियों में ढील के बाद चीन में कोरोना एक बार फिर से विकराल रूप ले चुका है। इस समय चीन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। आलम ये हो गया है कि अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लग गई हैं। मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं और बड़े स्तर पर स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती दिख रही है। फर्श पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। दवाएं भी नहीं हैं। ऑक्सिजन का संकट भी गहराने लगा है।अब चीन में हुए इस कोरोना विस्फोट ने भारत की चिंता भी बढ़ा दी है। पहले भी चीन के बाद ही कोरोना का वायरस दुनिया के दूसरे देशों तक फैला था।

वहीं  सोशल मीडिया में सामने आ रहे विडियो में दावा किया गया है कि रोज सैकड़ों मरीज दम तोड़ रहे हैं। दावा ये भी किया जा रहा है कि कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग चल रही है। वहीं, विशेषज्ञों का दावा है कि चीन में 2023 में कोरोना विस्फोट हो सकता है। यहां लाखों लोगों की मौत हो सकती है।

ओमिक्रॉन (BF.7) वैरिएंटका का सामना  कर रहा चीन 
चीन इन दिनों कोरोना के ओमिक्रॉन (BF.7) वैरिएंट से आई लहर का सामना कर रहा है। चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ लगातार हो रहे विरोध के चलते पिछले दिनों ही इन प्रतिबंधों को हटाया गया था। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, चीन में BA.5.2 और BF.7 वैरिएंट के चलते कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

चीन में कोरोना के कहर से अमेरिका भी टेंशन में
चीन में कोरोना की डराती रफ्तार से अमेरिका भी चिंतित है। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हम चीन में इस प्रकोप को जल्द से जल्द काबू किए जाने की उम्मीद करते हैं। जो वायरस वहां फैल रहा है, उसमें नए रूप को जन्म देने और हर जगह के लोगों के लिए खतरा पैदा करने की क्षमता है। चीन में ओमिक्रॉन के BF.7 वैरिएंट ने कहर बरपाया है।

ये भी पढ़ें :  US जाएंगे जेलेंस्की! युद्धग्रस्त यूक्रेन को 1.8 अरब डॉलर की सहायता देगा अमेरिका