जौनपुर: बकाया भुगतान न मिलने पर स्वास्थ्य कर्मी उतरे सड़क पर, किया प्रदर्शन

जौनपुर: बकाया भुगतान न मिलने पर स्वास्थ्य कर्मी उतरे सड़क पर, किया प्रदर्शन

अमृत विचार, जौनपुर। उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धीकपुर में स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन न मिलने से कर्मियों ने जौनपुर - शाहगंज मुख्य मार्ग  पर सोमवार को दो बजे प्रदर्शन करके चक्का जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस और राहगीरो से स्वास्थ्य कर्मियों की नोकझोंक और झड़प भी हुई। लेकिन वहीं पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को आधे घंटे के अंदर समाप्त कराया।

उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सरकार ने एजेंसी के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की है। जिसमें सन फैकेल्टी जॉब एजेंसी के माध्यम से करीब 300 और बाजपेई जॉब एजेंसी से करीब 50 स्वास्थ्य कर्मी यहां से सेवा दे रहे हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि 6 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला और जिससे उनके सामने समस्याएं खड़ी हो गई। कई बार इसके लिए उच्च अधिकारियों, प्रधानाचार्य, सीएमएस से वार्ता की लेकिन आश्वासन पर आश्वासन मिलता रहा। जब उन्हें वेतन नहीं मिला तो उनके सब्र का बांध टूट पड़ा और सोमवार को करीब 2 बजे वह जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर बांस बल्ली रखकर चक्काजाम कर प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। 

इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की काफी लंबी कतार लग गयी। वहीं इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की राहगीरों से जमकर नोकझोंक हुई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने आंदोलन कर रहे कर्मीयो को फटकार लगाते हुए बांस बल्ली उठाकर फेंकने लगी। इसी दौरान कांस्टेबल संतोष कुमार जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र से भी स्टाफ नर्स ,स्वास्थ्य कर्मी से भी नोकझोंक हुई। हालांकि उन्होंने काफी समझा-बुझाकर चक्का जाम को हटाया और तब जाकर आवागमन शुरू हुआ। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों के साथ उनके अधिकारियों से बातचीत के दौरान मौके पर पहुंचे सीएमएस एए जाफरी ने कहां की इन लोगों की नियुक्ति एजेंसी के माध्यम से हुई है और एजेंसी ने हमें सिर्फ काम लेने का दायित्व दिया है। भुगतान की जिम्मेदारी उसी की है तो इनका भुगतान एजेंसी ही करेगी। फ़िलहाल हम एजेंसी से वार्ता करके इन लोगों के भुगतान की पहले करेंगे।

यह भी पढ़ें:- जौनपुर: सुशासन सप्ताह के तहत उप जिलाधिकारी ने लगाया जन चौपाल, सुनी समस्याएं