बाराबंकी : युवक की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

बाराबंकी : युवक की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

अमृत विचार, बाराबंकी। जिले के कोठी क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी। इस मामले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने सोमवार को बताया कि कोठी थाना क्षेत्र के पीरपुर गांव के रहने वाले विनय राज (27) की पत्नी राधा ने रविवार को गांव में शोर मचाकर लोगों को बताया कि कोई उसके पति की हत्या करके भाग गया है।

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया कि विनय द्वारा शराब पीकर झगड़ा किए जाने से नाराज होकर राधा ने ही धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या की है। इसके बाद राधा को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक के भाई की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी पड़ताल की जा रही है कि क्या इस घटना में कोई और शामिल है।

यह भी पढ़े-पोंजी स्कीम का झांसा : पुरोहित परिवार से ठगे 17 लाख