बरेली: व्यापारियों को लगा झटका, दोहना मालगोदाम अधर में लटका
भोजीपुरा-बरेली सिटी दोहरीकरण कार्य बन रहा है निर्माण में रोड़ा
बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल के तहत आने वाले दोहना स्टेशन पर मालगोदाम विकसित करने की रेलवे की योजना अधर में लटकती नजर आ रही है। भोजीपुरा से बरेली सिटी के बीच प्रस्तावित दोहरीकण कार्य के चलते मालगोदाम निर्माण का काम ठंडे बस्ते में चला गया है। दोहना रेलवे स्टेशन कई एकड़ में फैला हुआ है।
ये भी पढ़ें - बरेली: 9वीं के छात्र भी ओएमआर शीट पर देंगे परीक्षा
बावजूद इसके कहा जा रहा है कि दोहरीकरण कार्य के चलते जगह कि दिक्कत पैदा हो गई है। ऐसे में बरेली में एक और मालगोदाम बनने का ख्वाब देख रहे कारोबारियों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। व्यापारियों की ओर से लंबे समय से मालगोदाम बनाए जाने की मांग की जा रही थी। इसके चलते रेल प्रशासन ने दोहना स्टेशन पर गुड्स शेड बनाने का फैसला लिया था। जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर थी।
दोहना स्टेशन पर मालगोदाम बनने से सबसे बड़ी सुविधा मालगाड़ियों से माल मंगाने और भिजवाने वाले उद्यमियों को मिलती। अधिकारियों ने जल्द काम शुरू कराने का आश्वासन भी उद्यमियों को दिया था। लेकिन भोजीपुरा से बरेली सिटी के बीच दोहरीकरण का कार्य भी प्रस्तावित है। करीब 19 किलोमीटर लंबे मार्ग को सिंगल लाइन से डबल लाइन में परिवर्तित किया जाना है। 19 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन में दोहना रेलवे स्टेशन भी पड़ता है।
39 करोड़ रुपये से दोहरीकरण का सर्वे भी कराया गया है। कहा जा रहा है कि दोहरीकरण कार्य के चलते मालगोदाम के प्लेटफार्म के लिए दिक्कत सामने आ रही है। ऐसे में मंडल के अधिकारी मालगोदाम के लिए बनाए जाने वाले प्लेटफार्म का काम कराने के मूड में नहीं हैं। मौजूदा समय में इज्जतनगर मंडल के किसी स्टेशन पर बरेली में गुड्स शेड नहीं है।
निर्माण एजेंसी पर भी खड़े हुए सवाल: दोहना स्टेशन पर सेंट्रल रेलवे वेयर हाउसिंग कारपोरेशन (सीआरडब्ल्यूसी) को निर्माण कार्य का जिम्मा सौंपा गया था। दरअसल बीते दिनों भोपतपुर रेलवे स्टेशन के मालगोदाम पर निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक को प्लेटफार्म धंसा हुआ मिला था। जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की थी।
सूत्रों के अनुसार भोपतपुर में भी सीआरडब्ल्यूसी द्वारा मालगोदाम के प्लेटफार्म का निर्माण किया गया था। लिहाजा भोपतपुर मालगोदाम के निर्माण में खामियां मिलने पर दोहना में सीआरडब्ल्यूसी से काम कराने को लेकर भी अधिकारियों ने सवाल खड़े किए हैं। जिसको लेकर दोहना मालगोदाम का काम अधर में लटकता नजर आ रहा है।
उद्यमियों को भी हाथ लगी निराशा: मौजूदा समय में उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन और कैंट स्टेशन के पास मालगोदाम हैं। जहां व्यापारियों के दूसरे राज्यों और शहरों से आने वाले माल की लोडिंग अनलोडिंग होती है। यह दोनों ही स्टेशन शहर के नजदीक हैं। जिससे आए दिन शहर में जाम की स्थिति बनती है।
दोहना में मालगोदाम बनने से न सिर्फ इन दोनों स्टेशनों पर लोड कम होता बल्कि इज्जतनगर रेल मंडल के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होती। अधर दोहना मालगोदाम का कार्य अधर में लटकने से उद्यमियों को भी निराश होना पड़ेगा।
दोहना को स्टेशन पर मालगोदाम को विकसित किया जाना प्रस्तावित है। (सीआरडब्ल्यूसी) सेंट्रल रेलवे वेयर हाउसिंग कारपोरेशन को निर्माण का जिम्मा दिया गया था। भोजीपुरा से बरेली सिटी तक दोहरीकरण का कार्य होना है। जिसकी वजह से फिलहाल दोहना पर मालगोदाम अभी नहीं कराया जा रहा। - राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर रेल मंडल
ये भी पढ़ें - बरेली: फरीदपुर के लाल ने किया नाम रोशन, डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र