बरेली: 9वीं के छात्र भी ओएमआर शीट पर देंगे परीक्षा

2023 - 24 शैक्षिक सत्र से लागू होगी नई व्यवस्था, वार्षिक परीक्षा के पैटर्न में नहीं किया गया बदलाव

बरेली: 9वीं के छात्र भी ओएमआर शीट पर देंगे परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। परीक्षा के बाद मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से अब कक्षा नौ के छात्र भी ओएमआर शीट (ऑप्टिकल मार्क रीडर) पर परीक्षा देंगे। शैक्षिक सत्र 2023 से यह व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके बाद बेसिक शिक्षा की तर्ज पर सरल एप के माध्यम से इसका मूल्यांकन किया जाएगा। शुरुआती चरण में सिर्फ सरकारी माध्यमिक स्कूलों के लिए यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: फरीदपुर के लाल ने किया नाम रोशन, डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

विभागीय अधिकारियों के अनुसार महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से रूपरेखा तैयार कर इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, यह व्यवस्था वर्तमान सत्र से परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक लागू कर दी गई है, लेकिन अब नए शैक्षिक सत्र में यह व्यवस्था कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक लागू कर दी जाएगी।

परीक्षा के बाद छात्रों का परीक्षाफल जल्द घोषित हो जाएगा। स्कूलों में वार्षिक परीक्षा के पैटर्न में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके लिए बेसिक में जारी व्यवस्था की तरह ही शिक्षक ओएमआर शीट को एप पर अपलोड कर परिणाम घोषित करेंगे ।

माध्यमिक स्कूलों की होगी रेटिंग: विभाग के अनुसार स्कूली शिक्षा को और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए आगामी सत्र में शासन स्तर से माध्यमिक स्कूलों की रेटिंग भी की जाएगी। रेटिंग के लिए स्कूल का कक्षावार वार्षिक परीक्षफल, मुलभूत सुविधाएं आदि सहित कई अन्य बिंदु निर्धारित हैं। वहीं एप के जरिए मूल्यांकन से रेटिंग भी आसानी से होगी।

 9 वीं कक्षा के छात्रों के लिए ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा की व्यवस्था पहली बार लागू होने जा रही है। इससे निश्चित रूप से मूल्यांकन में आसानी होगी और इसका लाभ भी छात्रों को मिलेगा।- सोमारू प्रधान, डीआईओएस

ये भी पढ़ें - बरेली: भोजीपुरा में किसान की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप