माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप में एक नया फीचर किया पेश, अब बोलने से होगा ट्रांसलेट

माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप में एक नया फीचर किया पेश, अब बोलने से होगा ट्रांसलेट

माइक्रोसॉफ्ट स्काइप में एक नया फीचर लेकर आया है। बता दें इससे आप एक्चुअल टाइम पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग करके आवाज ट्रांसलेट कर सकते हैं। इस फीचर का नाम रीयल-टाइम वॉयस ट्रांसलेशन है। बता दें इस फीचर से अनुवादित आवाज को ओरिजनल स्पीकर के समान लगेगी। माइक्रोसॉफ्ट ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा भी है कि हम आपकी सहज आवाज का इस्तेमाल करके स्काइप-टू-स्काइप वीडियो कॉल का रीयल-टाइम में ट्रांसलेशन लॉन्च कर रहे हैं। ते चलिए इसके बार में पूरी डिटेल से जानते हैं। 

इसे भी पढ़ें- NASA ने लॉन्च किया पृथ्वी के पानी का परीक्षण करने वाला पहला सैटेलाइट, बाढ़-चक्रवात से बचाएगा

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि इस फीचर की सहायता से आप अलग भाषा बोलने वाले लोगों से भी बातचीत कर सकेंगे। फीचर के चलते अनुवाद रीयल टाइम में हो जाएगा, जिसकी वजह से बातचीत काफी आसान हो जाएगी। इससे भाषा किसी भी काम में बाधा नहीं बन पाएगी। माइक्रोसॉफ्ट ने आगे बताया कि आने वाले कुछ समय में बहुत जल्द ग्रुप वीडियो कॉल और टेलीफोनी में नेचुरल आवाज के साथ रीयल-टाइम अनुवाद आ जाएगा।

बता दें ट्रांसलेशन की यह नई सुविधा रीयल टाइम में वीडियो कॉल के दौरान बोली जाने वाली भाषाओं का स्वचालित रूप से पता लगाने और वास्तविक समय में उनका अनुवाद करने के लिए एआई का उपयोग किया गया है। इसके लिए, बोले गए शब्दों को समझने, व्याख्या करने और अनुवाद करने के लिए स्पीच रिकॉग्नाइज तकनीक और प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण को संयोजित किया गया है। 

वहीं अगर यूजर्स अपनी नेचुरल आवाज का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वे एआई का उपयोग अपने शब्दों के नमूने के लिए कर सकते हैं। इसे अनुवाद को उनकी तरह ध्वनि करने के लिए ट्यून किया जा सकेगा, जिससे बातचीत अधिक मानवीय हो जाएगी। यह स्काइप के लिए एक बड़ा कदम है। यह फीचर उन लोगो के लिए बड़े काम का है, जो अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Twitter ने अब 'Koo' का अकाउंट किया सस्पेंड, को-फाउंडर Elon Musk पर भड़के

 

ताजा समाचार

अवैध संबंध में एक और पति की चढ़ी बलि! पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर की हत्या, ट्रॉली बैग में भरकर फेंका शव, 10 दिन पहले विदेश से आया था नौशाद
Supreme Court: पूर्व प्रशिक्षु IAS पूजा खेडकर को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने बढ़ाया गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण
 महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एक्टर यश, 'रामायण' की शूटिंग से पहले लिया बाबा का आशीर्वाद 
Kanpur में CM Yogi बोले- प्रधानमंत्री के आगमन पर चलाएं विशेष स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक फ्री वातावरण, समुचित कूड़ा निस्तारण व गंदगी दूर करें
भारत को 12 सालों तक 80 लाख नौकरियां पैदा करनी की जरूरत, तभी विकसित होगा देश- CEA नागेश्वरन
26 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से टैक्स देंगे उद्यमी; कानपुर के पनकी, रूमा और चकेरी औद्योगिक क्षेत्र में टैक्स वसूलेगा यूपीसीडा