कासगंज: खनन माफिया ने ग्रामीणों पर बोला हमला, जेसीबी और डंफर सीज

देर रात तक घेराबंदी, सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम, माफिया की तलाश

कासगंज: खनन माफिया ने ग्रामीणों पर बोला हमला, जेसीबी और डंफर सीज

कासगंज, अमृत विचार। शुक्रवार की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव किलोनी में खनन माफिया ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। हालांकि अभी तक कोई भी प्रार्थना पत्र पुलिस और खनन विभाग को नहीं मिला है। 

ये भी पढ़ें- कासगंज: सड़क हादसे में जीजा-साले गंभीर रूप से घायल, रैफर

देर रात गांव किलोनी के ग्रामीणों ने देखा कि गांव के समीप अवैध रूप से माफिया द्वारा मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इस पर ग्रामीण खेतों की ओर पहुंचे और खनन का विरोध किया। आरोप है कि ग्रामीणों ने जब मना किया सो माफिया और उसके गुर्गे बौखला गए। ग्रामीणों पर अवैध असलाह से फायरिंग शुरू कर दी। जिससे भगदड़ मच गई।

फायरिंग की  पुष्टि अभी तक खनन विभाग और पुलिस ने नहीं की है, लेकिन विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ग्रामीण इस तरह का आरोप लगा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने अभी तक पुलिस और खनन विभाग को कोई तहरीर नहीं दी है। खनन अधिकारी ने मौके से एक जेसीबी और एक डंपर को कब्जे में लिया है। इन्हें सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद खनन माफिया में खलबली है।

ग्रामीणों से घिरे तो फायरिंग कर भागे
आरोप है कि जब ग्रामीणों ने माफिया की घेराबंदी कर ली तो उनके गुर्गे और माफिया फायरिंग करते हुए भाग गए और मौके पर जेसीबी एवं डंपर छोड़ गए। जिसे खनन विभाग ने जब्त कर लिया है। 

बिन असलाह के पहुंची पुलिस की कोबरा टीम 
जब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस की कोबरा टीम मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंची। आरोप है कि यह कोबरा टीम बिना असलाह लिए पहुंची, जिससे ग्रामीण पुलिस के पहुंचने के बाद भी असुरक्षित महसूस कर रहे थे।

एक जेसीबी और डंपर को जब्त किया गया है। उसे सीज कर दिया गया है। अभी तक कोई प्रार्थना पत्र ग्रामीणों ने नहीं दिया है, लेकिन कार्रवाई की जा रही है।  कोई व्यक्ति यदि जेसीबी और डंपर छुड़वाने आएगा। तब स्थिति स्पष्ट होगी की है कि जेसीबी और डंपर किसके हैं। सुरेश लकरा,  खनन अधिकारी 

सूचना पर पुलिस मौके पर भेजी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही खनन के आरोपित भाग गए थे। ग्रामीणों ने कोई तहरीर नहीं दी है। कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी- वीरेंद्र प्रताप गिरी,  कोतवाली निरीक्षक।

ये भी पढ़ें- कासगंज: तेज रफ्तार का कहर, छात्र की मौत, एयरपोर्ट कर्मी हिरासत में

ताजा समाचार

हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में श्रद्धा दीक्षित ने कानपुर में पाया दूसरा स्थान: बोलीं- सेना में जाऊंगी, आतंकियों को मारूंगी
यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, लखनऊ के स्कूलों में LPS और SKD के बच्चों का दबदबा 
IPL में एक और हार CSK के नाम, धोनी ने जाहिर की अपनी बेबसी, कहा- एक दो कमियां नहीं...
गोरखपुर में रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने एक ही परिवार के सात लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत, अन्य घायल
Bareilly News | बरेली में चौराहे पर जाम छलका रहे थे सिपाही.. SSP ने दो को किया सस्पेंड, 2 लाइन हाजिर
कम नंबर आने पर बच्चे को डांटें नहीं, प्रेरित करें; Kanpur के GSVM मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विशेषज्ञ व डीआईओएस ने अभिभावकों से की अपील...