महाराष्ट्र : मुसलमानों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर AIMIM निकालेगी मार्च
औरंगाबाद(महाराष्ट्र)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी राज्य में मुसलमानों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर नागपुर में महाराष्ट्र विधानमंडल के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान एक मार्च निकालेगी।
ये भी पढ़ें:-एम्स के सर्वर पर साइबर हमले में हैकर्स ने कोई फिरौती नहीं मांगी थी: केंद्र सरकार
औरंगाबाद से सांसद और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने प्रस्तावित मार्च का एक पोस्टर ट्वीट करके यह जानकारी दी। ट्वीट किए गए पोस्टर के अनुसार एआईएमआईएम महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र में नागपुर के इंदौरा ग्राउंड से विधान भवन तक 21 दिसंबर को मार्च निकालेगी।
ट्वीट में कहा गया कि मुसलमानों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग के अलावा पार्टी वक्फ की जमीन से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग पर भी जोर देगी। मंत्री ने कहा कि पार्टी मौलाना आजाद अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम लिमिटेड को 1,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी के प्रावधान, झुग्गी-बस्ती निवासियों को वहां भूमि का स्वामित्व प्रदान करने और हथकरघा एवं मशीन करघा श्रमिकों को वित्तीय सहायता देने समेत कई मांगें मार्च के दौरान उठाएगी। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में होगा।
ये भी पढ़ें:-साइरस मिस्त्री मौत मामला: अनाहिता पंडोले ने सही से नहीं लगाई थी सीट बेल्ट