रायबरेली: पेड़ पर चढ़कर कैथा तोड़ रहा व्यापारी नीचे गिरा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
.jpg)
अमृत विचार ,रायबरेली। पेड़ पर चढ़कर कैथा तोड़ रहा फल व्यापारी अचानक डाल टूटने से नीचे गिर गया। जिससे उसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह हादसा शुक्रवार की दोपहर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दूधवन गांव के बाग में हुआ है। क्षेत्र के गांव पूरे जालिम सिंह मठ मजरे गौरा रूपई निवासी जोगराज सोनकर (40 वर्ष) पुत्र सुंदरलाल फल और सब्जी का व्यवसाय करता है। उसने क्षेत्र के दूधवन गांव के पास स्थित एक बाग को किराए पर ले रखा है। शुक्रवार की दोपहर इस बात में कैथा के पेड़ पर चढ़कर वह फल तोड़ रहा था। इस दौरान अचानक पेड़ की एक डाल टूट गई। जिसके कारण वह नीचे गिर गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने उसे देखा तो दौड़कर उसको उठाया और एंबुलेंस के माध्यम से उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया।
मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा मेमो के माध्यम से कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि पेड़ पर फल तोड़ते समय गिरने से फल व्यवसाई की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी बबली का रो रो कर बुरा हाल है। उसके दो पुत्र पुष्पेंद्र और विकास तथा एक छोटी पुत्री है। व्यवसाई की मौत से भरा पूरा परिवार गम में डूब गया है।
ये भी पढ़ें - हरदोई: दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर युवक ने की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार