लेबनान में एक काफिले पर गोलीबारी, संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक की मौत

लेबनान में एक काफिले पर गोलीबारी, संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक की मौत

बेरूत। लेबनान में एक काफिले पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई गोलीबारी में आयरलैंड के एक संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। आयरलैंड और लेबनान के सैन्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आयरलैंड के रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि मंगलवार रात संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल-लेबनान (यूएनआईएफएल) के आयरलैंड के आठ शांतिरक्षक सैनिकों को लेकर अल-अकबिया कस्बे से बेरूत जा रहीं दो बख्तरबंद गाड़ियों पर गोलीबारी की गई। आयरलैंड की सेना ने कहा कि घायल हुए तीन में से एक सैनिक की हालत गंभीर है। 

यूएनआईएफएल के प्रवक्ता एंड्रिया टेनेंटी ने कहा कि बल सेना के साथ समन्वय करके घटना के बारे में सटीक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा है। लेबनान के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा की है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में जांच का अनुरोध किया गया है। 

मिकाती के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “दक्षिण लेबनान में शांति कायम करने के लिए यूएनआईएफएल के बलिदान की वह सराहना करते हैं। बल के प्रयासों से क्षेत्र के लोगों और लेबनान में स्थिरता दिखी है।” आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन ने ट्विटर पर एक बयान जारी करके इस घटना की निंदा की है।

ये भी पढ़ें:- Nirav Modi: भगोड़े नीरव मोदी को लगा करारा झटका, प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ ब्रिटेन के SC ने खारिज की याचिका

ताजा समाचार

'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें', भारत ने बांग्लादेश में हिंदू नेता की गिरफ्तारी पर जताई चिंता
Maha Kumbh 2025: सीएम योगी बोले- श्रद्धालुओं को होंगे डिजिटल कुंभ के दर्शन
IPL 2025 : तुम्हे जाते देखना दुखद, उम्मीद है कि कभी फिर साथ होंगे...ऋषभ पंत से बोले दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल
कानपुर में फियो तलाशेगा नया विदेशी बाजार और भरोसेमंद खरीदार: इन देशों को सूची में दी गई वरीयता
ब्राजील के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने बोल्सोनारो पर तख्तापलट करने के लिए डाला था दबाव, हुआ खुलासा 
कानपुर के राजापुरवा में गंदगी का राज: साल में तीन बार चला संचारी रोग व स्वच्छता अभियान, हाल जस का तस