Global Investors Summit मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास में बनेगा मील का पत्थर

Global Investors Summit मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास में बनेगा मील का पत्थर

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर में अगले माह 11 जनवरी से प्रारंभ होने वाला दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट राज्य में निवेश और औद्योगिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। चौहान ने कल रात यहां अपने निवास कार्यालय में प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात के बाद ट्वीट के जरिए यह बात कही।

ये भी पढ़ें:-मलिक फूल मंडी: जहां फूलों की होती है करोड़ों रुपए की बिक्री 

उन्होंने कहा कि राज्य में ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, फार्मा और अन्य उद्योगों में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने उद्योगपतियों से इन क्षेत्रों में भी निवेश के लिए अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार अपनी ओर से हरसंभव सुविधाएं मुहैया कराएगी। मुलाकात के दौरान निवेशकों ने निवेश संबंधी प्रस्ताव भी रखे।

निवेश के कारण उपलब्ध होने वाले रोजगारों के संबंध में भी इस दौरान चर्चा की गयी। इस अवसर पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इंदौर में 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही हैं। इसी को लेकर श्री चौहान ने हाल ही में मुंबई और दिल्ली की यात्राएं भी की थीं।

ये भी पढ़ें:-पांच राज्यों ने नहीं घटाया पेट्रोल-डीजल पर VAT: मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने LS में बताया