Video: नेहरू पीते थे सिगरेट, महात्मा गांधी का एक लड़का करता था नशा, मोदी के मंत्री के बोल

Video: नेहरू पीते थे सिगरेट, महात्मा गांधी का एक लड़का करता था नशा, मोदी के मंत्री के बोल

भरतपुर। जवाहर लाल नेहरू जी नशा करते थे, सिगरेट पीते थे और महात्मा गांधी जी का एक लड़का नशा करता था। आगर आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो पता चल जाएगा। नशा मुक्ति जागरण अभियान कार्यक्रम में ये बात ये बात लखनऊ के मोहनलालगंज संसदीय सीट से बीजेपी सांसद और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर ने कही।

कौशल किशोर के इस बयान से कांग्रेस और विपक्ष के नेता बीजेपी पर हमलावर हो सकते हैं। संसद का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है। बता दें कि किशोर कई सालों से नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि मैंने अपने बेटे को सिर्फ इसलिए खो दिया, क्योंकि वह नशे की गिरफ्त में था। इसलिए वह अब लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करते रहते हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की नशाबंदी मुहिम का समर्थन किया था।

कौशल किशोर की माने तो आज नशा देश की बड़ी चिंता बन गई है। वह कहते हैं कि हमने देश से अंग्रेजों को तो भगा दिया, लेकिन वह जाते-जाते देश में नशा छोड़ गए. नशे के सेवन से हर साल लाखों लोगों की जान जा रही है, इसलिए अपील है कि स्वस्थ रहना है तो नशे से दूर रहें। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा था कि मैं खुद सांसद हुआ और मेरी पत्नी विधायक बनीं। बावजूद इसके मैं अपने बेटे की जिंदगी नशे से नहीं बचा पाया। इसलिए, मैं चाहता हूं कि अब कोई भी अपने बच्चे को नशे के कारण ना खो। मंत्री ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब उनका बेटे को नशे की गिरफ्त में आ गया है। डॉक्टरों के पास इलाज के लिए ले गए तो पता चला कि उसका लिवर खराब हो गया है और फिर कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई।

 

ये भी पढ़ें : अयोध्या: मंहगा पड़ा 'पतली कमरिया मोरी' पर रील बनाना, चार महिला सिपाही लाइन हाजिर, Video वायरल

ताजा समाचार

Kanpur में युवक से 6.70 लाख ठगे: रिश्तेदार ने उमरा कराने के नाम पर दिया झांसा, जानिए पूरा मामला
16 रुपये के सहयोग से 50 लाख तक की मदद : टीचर्स सेल्फ केयर टीम बनी दिवंगत शिक्षकों का मजबूत सहारा
NCERT की इंग्लिश बुक्स अब हिंदी में कहलाएगी मृदंग-संतूर, मैथमेटिक्स हुई गणित प्रकाश, शुरू हुआ विरोध
एक युद्ध, नशे के विरूद्ध : बड़ों से सीखते हैं नशे की आदत, बच्चों के सामने किसी प्रकार का नशा न करें
Ram Mandir News: राम मंदिर समेत यूपी के इन जिलों में आया बम से उड़ा देने वाला Mail, तमिलनाडु से मिला ट्रेस, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क 
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा के दौरान पिता-पुत्र की हत्या के आरोप में दो भाई गिरफ्तार