गोंडा: DM के निरीक्षण में गैरहाजिर मिली Principal निलंबित, कई शिक्षकों का वेतन रोका
तीन परिषदीय स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
.jpg)
गोंडा, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक स्तर को परखने के लिए जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने मंगलवार को झंझरी ब्लॉक के तीन परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनघुसरा की प्रधानाध्यापिका बिना किसी सूचना के गैरहाजिर पाई गई। नाराज डीएम ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। डीएम के निर्देश पर प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्राथमिक विद्यालय झंझरी के शिक्षकों का वेतन बाधित करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
परिषदीय स्कूलों के शैक्षिक व्यवस्था में सुधार के लिए जिलाधिकारी ताबड़तोड़ स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने झंझरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झंझरी, प्राथमिक विद्यालय बनघुसरा, आंगनबाड़ी केंद्र बनघुसरा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनघुसरा प्रथम का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने स्कूलों में अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर व छात्र उपस्थिति रजिस्टर की पड़ताल की और क्लास रूम में जाकर पठन-पाठन का निरीक्षण किया।
प्राथमिक लिद्यालय झंझरी में शिक्षकों की लापरवाही पाई गई। डीएम के निरीक्षण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनघुसरा प्रथम की प्रधानाध्यापिका सीमा रानी बगैर किसी सूचना के गैरहाजिर पाई गईं। नाराजगी जताते हुए डीएम ने प्रधानाध्यापिका सीमा रानी को निलंबित किए जाने के आदेश दिए हैं। साथ में प्राथमिक विद्यालय झंझरी के शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें -बहराइच: अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोग घायल