बरेली: बाबा साहब की प्रतिमा पर पूर्व मंत्री खुर्शीद छठी बार में डाल पाए माला, वीडियो वायरल

बरेली: बाबा साहब की प्रतिमा पर पूर्व मंत्री खुर्शीद छठी बार में डाल पाए माला, वीडियो वायरल

बरेली, अमृत विचार। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में राज्य स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आज घमासान मच गया। पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ फोटो खिंचाने व सेल्फी लेने की होड़ में कांग्रेसी एक दूसरे पर चढ़ते नजर आए। नौवत धक्का मुक्की तक पर पहुँच गई। भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेसी एक दूसरे को तोड़ने पर डटे थे। जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी कार्यकर्ताओं को समझाते रहे। 

यह भी पढ़ें- बरेली: रहबर फूड के डायरेक्टर कौकब कुरैशी समेत तीन पर 90 करोड़ के गबन की FIR दर्ज

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कोतवाली के पास बाबा भीमराब अंबेडकर पार्क में  यात्रा शुरू करने से पहले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद थे। यात्रा शुरू करने से पहले भारतीय सविधान निर्माता बाबा भीमराब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद माला पहनाने के लिए प्रतिमा पर चढ़े। एक नहीं लगातार पांच बार प्रयास करने के बाद सलमान खुर्शीद बाबा साहब को माला पहनाने में कामयाब रहे।लेकिन कई बार कोशिश के बाद मामला पहनाने का विषय चर्चा में रहा।

जगह-जगह लगा जाम
वैसे  तो कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समय सुबह नौ बजे का था, लेकिन यात्रा में  शामिल होने के लिए लोग 12 बजे तक आते रहे। उसके बाद शहर में यात्रा के दौरान कुतुबखाना से लेकर चौकी चौराहे तक जाम की स्थित बनी रही। राहगीरों को वहाँ से गुजरने मेंकाफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

WhatsApp Image 2022-12-10 at 4.54.35 PM

WhatsApp Image 2022-12-10 at 4.54.37 PM

यह भी पढ़ें- बरेली: इंस्पेक्टर प्रेमनगर,बिथरी और सुभाषनगर समेत सात पर गिरी SSP की गाज, 18 इंस्पेक्टर इधर से उधर