बहराइच : ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बहराइच। कैसरगंज कोतवाली के गोडहिया नंबर एक निवासी वृद्ध साइकिल से घर जा रहा था। तभी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोडहिया नंबर एक निवासी मंशाराम (60) पुत्र नान्हू निजी कार्य से बाजार गया था। रात में वृद्ध साइकिल से वापस अपने घर जा रहा था। कोतवाली के पेशकारपुरवा गांव के पास ट्रैक्टर ने साइकिल में टक्कर मार दी।
जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : सशक्त महिला के रूप में सोनिया गांधी की है पहचान