Cyclone Mandous: आज विकराल रूप ले सकता है चक्रवाती तूफान मैंड्योस, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में अलर्ट
15.jpg)
चेन्नई में तमिलनाडु आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारी चक्रवाती तूफान मैंड्योस की स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं।
चेन्नई। India Meteorological Department (IMD) के मुताबिक, चक्रवाती तूफान मैंड्योस (Cyclone Mandous) कमजोर होकर उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और पुडुचेरी तथा श्रीहरिकोटा के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट को आज की मध्यरात्रि से 10 दिसंबर के शुरुआती घंटों में पार करेगा। चेन्नई में तमिलनाडु आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारी चक्रवाती तूफान मैंड्योस की स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं।
साइक्लोन मैंड्योस के आज गंभीर होने की संभावना है। इस दौरान 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके चलते तमिलनाडु के 13 जिलों में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। एहतियातन NDRF की छह टीमों को तैनात किया गया है। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने सभी पार्कों और प्लेग्राउंड को आगे की सूचना तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा लोगों से शुक्रवार और शनिवार समुद्र किनारे नहीं जाने के लिए कहा गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटों के दौरान तमिलनाडु के तिरुवल्लुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा रानीपेट्टई, वेल्लोर, तिरुपत्तर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेराम्बलुर, थिरुचिरापल्ली, करूर, इरोड, सलेम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन कमिश्नर ने मैंड्योस साइक्लोन के खतरे को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही उन्होंने लोगों से पेड़ों के नीचे की बजाय खुले इलाकों में कार पार्क करने के लिए कहा है। शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम ने कहा कि मैंडूस के मद्देनजर पुडुचेरी और कराईकल में शुक्रवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। ।
SCS Mandous over SW BoB about 200km East of Karaikal at 0530IST of today. To weaken into a CS and cross north Tamil Nadu, Puducherry and adjoining south AP coast between Puducherry and Sriharikota with a windspeed of 65-75 kmph around midnight of today to early hours of 10 Dec. pic.twitter.com/xDM3zJsG43
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 9, 2022
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, तूफान वेस्ट- नॉर्थ वेस्ट की ओर बढ़ रहा है और 9 दिसंबर की रात 65-75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार साथ पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा। इससे पहले IMD ने कहा था कि शुक्रवार सुबह तक मैंड्योस के गंभीर होने और और ज्यादा रफ्तार बढ़ने की संभावना है। इसके बाद तूफान की धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है।
चक्रवात की चेतावनी के कारण समुद्र किनारे सभी दुकानें बंद कर दी गईं, जबकि मछली पकड़ने वाली नौकाओं को सुरक्षा के लिए समुद्र तटों से दूर रखा गया है। इमरजेंसी के लिए समुद्र तट पर एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं। चक्रवाती तूफान मैंड्योस पिछले 6 घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ लगभग पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, इसके बाद तूफान की रफ्तार तेज हो गई।