सुल्तानपुर : हिमाचल में हम और मेहनत करेंगे, गुजरात ने इतिहास बनाया

सांसद मेनका गांधी चुनाव के नतीजों पर दिया बयान 

सुल्तानपुर : हिमाचल में हम और मेहनत करेंगे, गुजरात ने इतिहास बनाया

अमृत विचार, सुल्तानपुर । अपने संसदीय क्षेत्र में तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी अपने आवास से सीधे कूरेभार के लिए निकल र्गइं। गुप्तारगंज में सड़क हादसे का शिकार हुए युवक आर्यन के घर पहुंचकर ढ़ाढस बंधाया। गुरुवार को आए चुनाव नतीजों पर ‘अमृत विचार‘ से सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हम और मेहनत करेंगे। गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर उन्होंने खुशी जताई। 

सांसद ने कहा कि गुजरात चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक है। इससे हम सब बहुत खुश है। हिमाचल प्रदेश चुनाव नतीजों पर बोली कि वहां हम और मेहनत करेंगे। वहीं, तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन गुरुवार की शाम जिले में पहुंचते ही क्षेत्र में निकल गई। बीते मंगलवार को गुप्तारगंज कस्बे में अनुबंधित रोडवेज से घायल युवक आर्यन मिश्रा की मौत हो गई थी।

वह अपने घर का इकलौता चिराग था। उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी। जिले में पहुंचते ही मेनका गांधी मृतक आर्यन के घर पहुंची। सांसद ने मृतक की मां से मुलाकात की। उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद क्षेत्र के कई शादी समारोहों में शामिल हुईं। 

सांसद आज कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत 

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका गांधी शुक्रवार को कोइरीपुर व कादीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में जनसभा करेंगी। शुक्रवार को पीपी कमैचा एवं 10 दिसम्बर को कुड़वार व बल्दीराय विकास खण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पारदर्शिता और गुणवत्ता सुधार हेतु आयोजित प्रशिक्षण के विशेष कैंप में स्वीकृत पत्र व आवास वितरित करेंगी।

शुक्रवार को लंभुआ विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। वहीं, नीलांचल ट्रेन हादसे के शिकार हुए भाजपा के बूथ अध्यक्ष स्व हरिकेश दूबे के पैतृक निवास गोपीनाथपुर जाकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। 


गुजरात में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाई खुशी

गुजरात में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिलने पर भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी मनाई। इस दौरान जिला पंचायत परिसर स्थित सांसद कार्यालय पर प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा नेता शिवाकांत मिश्रा, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व जिला महामंत्री संजय सिंह सोमवंशी, बॉबी सिंह, गनेश राणा,शिव प्रसाद यादव,अनवर खान,अनिल यादव आदि ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी व जश्न मनाया। बीते 27 सालों से गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी एक बार फिर इतिहास रचते हुए सरकार बनाने में सफल हुई है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : मंडलायुक्त बोले- रेलवे स्टेशन के सभी कार्य तय सीमा में करें