गरमपानी: जीआईसी धनियाकोट में अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़ 

गरमपानी: जीआईसी धनियाकोट में अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़ 

गरमपानी, अमृत विचार। विकासखंड के जीआईसी धनियाकोट में अज्ञात लोगों ने विद्यालय परिसर में लगे तीन सीसीटीवी उखाड़ डाले। साथ ही विद्यालय परिसर के छत में लगी डिश तोड़ दी। अराजक तत्वों ने विद्यालय की प्रयोगशाला तथा मध्यान्ह भोजन परिसर में भी तोड़फोड़ की। उन्होंने बच्चों के बैठने को इस्तेमाल होने वाली चटाइयों को भी जला दिया।

घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय के अध्यापकों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बेतालघाट थाने में दी। सूचना मिलते ही बेतालघाट पुलिस विद्यालय में पहुंच गई और मामले की जानकारी ली। चोरी की सूचना पर बेतालघाट थाने से एसआई मेहनाज अंसारी मय टीम विद्यालय पहुंची और बारीकी से निरीक्षण किया। परिसर के समीप शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई है।

अंदेशा है कि अराजक तत्वों ने विद्यालय परिसर में ही शराब पीकर घटना को अंजाम दिया। प्रधानाचार्य मनीष पंत के अनुसार विद्यालय को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है। अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने घटना के खुलासे तथा मामले में लिप्त अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के अनुसार घटना के खुलासे को जांच तेज कर दी गई है। दावा किया है कि अराजक तत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा