जगदीप धनखड़ के नेतृत्व में उच्च मानक स्थापित किए जाएंगे : पीयूष गोयल
नई दिल्ली। राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा उच्च सदन की कार्यवाही का पहली बार संचालन किए जाने पर बुधवार को उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जतायी कि उनके नेतृत्व में उच्च मानक स्थापित किए जाएंगे।
धनखड़ का स्वागत करते हुए गोयल ने कहा कि सभी सदस्यों के लिए यह खुशी और गर्व की बात है कि वह सदन के इस उच्च एवं गरिमापूर्ण पद पर विराजमान हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभापति से मिलना, बातचीत करना, विचारों का आदान-प्रदान करना हमेशा खुशी देता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जिस किसान पुत्र ने सदन के इस उच्च पद को संभाला है, उनके नेतृत्व में यहां सदस्यों को इस प्रकार के खुशनुमा क्षण कई बार मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार धनखड़ ने अपने बचपन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करके अपनी यात्रा को इस उच्च पद तक पहुंचाया, वह सदन के सभी सदस्यों के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि धनखड़ के नेतृत्व में राज्यसभा कामकाज के उच्च मानक स्थापित करेगी और सभी सदस्य समाज के हर वर्ग के, बिना किसी भेदभाव के, उत्थान के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि देश में एक नयी परंपरा स्थापित हो रही है जिसमें सामान्य घरों से आने वाले लोग देश के शीर्ष पदों पर आ रहे हैं। उन्होंने इस सिलसिले में राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि आज देश में यह उम्मीद जगी है कि किसी की जाति नहीं बल्कि उसकी क्षमता एवं कार्य से उसे उच्च पद मिल सकता है।
गोयल ने कहा कि धनखड़ की चारों तरफ फैलने वाली जो हंसी है, उससे सदन को चलाने में बहुत सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक ऐसा कानून जिसे संसद के दोनों सदनों ने लगभग पूरी सर्वसम्मति से पारित किया, उसके बारे में सभापति ने हाल में जो टिप्पणी की है, उससे सदन के सदस्यों का गौरव और सम्मान बढ़ा है।
यह भी पढ़ें : केरल में बंदरगाह निर्माण के खिलाफ मछुआरों के प्रदर्शन का विषय लोकसभा में उठा