एलएंडटी को बुलेट ट्रेन परियोजना में मिला एक और ऑर्डर
नई दिल्ली। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को मुंबई एवं अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) से एक और ऑर्डर मिला है। एलएंडटी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसे अहमदाबाद के साबरमती में 82 हेक्टेयर क्षेत्र में एक डिपो तैयार करने का ठेका मिला है।
ये भी पढे़ं- निर्मला सीतारमण ने नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल 'बड़ी मछलियों' पर कार्रवाई करने को कहा
हालांकि, कंपनी ने इस ठेके के मूल्य का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसका आकार 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। कंपनी ने कहा कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के भवन एवं कारखाना कारोबार को एनएचएसआरसीएल से गुजरात में साबरमती डिपो के निर्माण का ठेका मिला है। वह इस काम को सोजिज कॉरपोरेशन के साथ गठजोड़ में पूरा करेगी। एलएंडटी पहले से ही बुलेट ट्रेन परियोजना के कई कार्यों से जुड़ी हुई है।
ये भी पढे़ं- मजबूत मांग के कारण सेवा क्षेत्र की वृद्धि नवंबर में तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंची