मेरठ: निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी दो तमंचा फैक्ट्री, दो गिरफ्तार
पुलिस ने परतापुर में व्यापारी के घर हुई डकैती और गैंस एजेंसी कर्मचारी से हुई लूट का भी किया खुलासा
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने टीपीनगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तमंचा फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित तमंचे व बने तमंचे के साथ उपकरण बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने परतापुर में एक व्यापारी के यहां हुई लाखों की लूट व गैंस कर्मचारी से हुई सवा लाख रुपये की लूट का खुलासा भी किया।
ये भी पढ़ें- मेरठ: पोस्टमार्टम के लिए पुलिस की मौजूदगी में कब्र से निकाला गया नसरीन का शव
आईजी प्रवीण कुमार ने रविवार को पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस को काफी दिनों से शहर में अवैध तमंच फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिल रही थी। जिसको लेकर एसओजी लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ लिया। यहां, से पुलिस ने दो आरोपियों नौशाद व करीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से 03 तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर पूरी तरह से बना हुआ, एक तमंचा 315 बोर अधबना, चार नाल तेरह सेंटी मीटर, एक नाल 10.5 सेंटी मीटर और 06 नाल 12 सेंटी मीटर, 13 अधूरी बाडी की बनी हुई चाप, 11 लोहे की बनी हई बट, जिसमें बीच में लकडी लगाई जाती है।
एक बड़ी स्प्रिंग, 22 छोटी स्प्रिंग, 10 आरी के ब्लेड, एक छोटी हथौडी, एक मध्यम हथौडी, एक बड़ा हथौडा बिना हत्थे का, ड्रिल मशीन आदि उपकरण बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
डकैती व लूट का पुलिस ने किया खुलासा
थाना परतापुर में व्यापारी के घर हुई डकैती व सदर थाना बाजार में गैंस कर्मचारी से हुई सवा लाख की लूट का भी रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। डकैती मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़कर कुछ नकदी व जेवरात बरामद किए है। साथ ही गैंस एजेंसी कर्मचारी से हुई लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।आईजी प्रवीण कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि शताब्दीनगर निवासी एक व्यापारी व उनके परिवार को बीती तीन दिसंबर को बंधक बनाकर लाखों की नकदी व जेवरात लूट लिए गए थे।
पुलिस तत्काल बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। इस मामले में पुलिस को पीड़ित के बेटे पर ही शक हुआ। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल चेक की गई तो कुछ बातचीत की रिकॉर्डिंग डिलीट मिली। जिस पर पुलिस ने पीड़ित के बेटे नमन को लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ डकैती की घटना का षड़यंत्र रचा। पुलिस ने नमन के तीनों साथियों चिन्टू सैनी, शिवम सैनी व शिवम गिल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 लाख 40 हजार की नकदी व सोने चांदी के जेवरात बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। वहीं, सदर थाना क्षेत्र में सोफिया स्कूल के पास गैंस कर्मचारी से हुई सवा लाख की लूट के मामले का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि इस मामले में रिजवान पुत्र इकराम निवासी म.नं. 228 करीमनगर ढबाईनगर गली नं0 8 थाना नौचन्दी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया। पुलिस ने रिजवान के पास से 15000 हजार रुपये बरामद किए।
रिजवान से पूछताछ की गई तो उसने आसिफ उर्फ आशीष अंसारी पुत्र आफताब अंसारी निवासी करीमनगर ढबाईनगर गली नं. 8 हापुड रोड थाना नौचंदी का नाम बताया। जिस पर पुलिस ने आसिफ को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आसिफ के पास से लूटे गए 85 हजार रूपये बरामद किए।
साथ ही एक पिस्टल 32 बोर, चार जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किए। रिजवान ने बताया कि वह गैंस एजेंसी पर पहले कार्य करता था। गैंस एजेंसी संचालक से किसी विवाद को लेकर उसने कार्य छोड़ दिया। तभी से वह लूट की योजना बना रहा था। गैंस कर्मचारियों से लूट करने से पहले वह पल पल की जानकारी अपने साथी को फोन पर देता रहा। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- मेरठ: कोहरे में एक दूसरे से टकराए वाहन, सवारियों में मची चीख पुकार