VIDEO : प्राथमिक विद्यालय में दारू पार्टी और बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल
फतेहपुर, अमृत विचार। जिले में शादी के दौरान एक तरफ जहां बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए तो वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय में रुके बारातियों ने दारू की पार्टी कर डाली। ताजा मामला जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के इटौली गांव का हैं, जहां शिक्षा विभाग के परमिशन के बगैर प्राथमिक विद्यालय में बारातियों के लिए रुकने के लिए व्यवस्था की गई और बराती विद्यालय के अंदर दारू की पार्टी मनाते नजर आए।
फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय में दारू पार्टी और बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल#UPPolice #fatehpurviralvideo pic.twitter.com/Fc3GkrQOqh
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 3, 2022
जब इस बात की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को लगी तो विद्यालय पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। लेकिन शादी समारोह के दौरान बार बालाओं का डांस चलता रहा , वही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है । हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
फतेहपुर के स्कूल में हो रही दारू पार्टी, बारातियों ने छलकाए जाम #fathehpurviralvideo pic.twitter.com/yVdKBz6RsY
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 3, 2022
ये भी पढ़ें - धर्मांतरण का खेल: इस्लाम व बौद्ध धर्म के अलंबदार भी निशाने पर, जानें क्या है पूरा मामला