सहारनपुर: पूर्व एमएलसी इकबाल समेत पांच के खिलाफ दर्ज मुकदमा, जानें मामला

सहारनपुर: पूर्व एमएलसी इकबाल समेत पांच के खिलाफ दर्ज मुकदमा, जानें मामला

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। जिले की थाना बेहट पुलिस ने 50 हजार के इनामी इकबाल एवं जेल में बंद उसके भाई पूर्व बसपा एमएलसी महमूद अली, पुत्र अब्दुल वहीद, वाजिद और जावेद एवं अफजाल एवं वासिल के खिलाफ जानलेवा हमले को अंजाम देने पर मामला दर्ज कराया गया है।

थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने शनिवार को बताया कि सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली के मंड़ी समिति रोड़ मदनपुरी कालोनी निवासी सुहैल ने इन लोगों के खिलाफ यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में सुहैल ने आरोप लगाया कि उनकी मिर्जापुर स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी में तीन बीघा जमीन थी।

नामजद आरोपियों ने 2007-08 में उनके पिता फजलू पर दबाव बनाकर उस जमीन का बैनामा करा लिया था।
इसके बाद जो कुछ जमीन बच गई थी, उस पर भी आरोपियों ने जबरन कब्जा कर लिया। थाने में दर्ज शिकायत में सुहैल ने कहा कि एक दिसंबर को वह विकास नगर स्थित अपने रिश्तेदारी में गया था।

वापसी कस्बा बेहट में बिजली घर के पास उस पर गोली चलायी गयी थी। इससे वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया और घायल हो गया तथा वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार बसपा के पूर्व एमएलसी इकबाल और जेल में बंद उसके भाई और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: क्विज प्रतियोगिता में सूर्यांश ने हासिल किया प्रथम स्थान

ताजा समाचार

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, 11 लोग घायल...तीन की हालत गंभीर 
ओलंपिक से 75 किग्रा हटाए जाने के बाद 70 किग्रा वजन वर्ग में जा सकती हैं लवलीना बोरगोहेन, बोलीं-मैं वास्तव में हैरान हूं
Bareilly: खाई में गिरी सवारियों से भरी इको कार, महिला की मौत, बच्चा और सास ICU में भर्ती
Bulandshahr News | बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या.. बोतल में Petrol नहीं देने पर मारी गोली
Moody's Analytics 2025 : भारत की वृद्धि दर घटकर 6.1 प्रतिशत, अमेरिकी टेरिफ के चलते बिगड़ी GDP रफ्तार  
मोदी सरकार ने शुरू नहीं की राणा की प्रत्यर्पण प्रक्रिया, संप्रग के प्रयासों का उसे लाभ हुआ: कांग्रेस