मेरठ में कक्षा दो की छात्रा से दुष्कर्म, कार में छोड़ने के बहाने किया था अपहरण

मेरठ में कक्षा दो की छात्रा से दुष्कर्म, कार में छोड़ने के बहाने किया था अपहरण

मेरठ, अमृत विचार। गंगानगर थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही एक कार सवार ने 10 वर्षीय कक्षा दो की छात्रा को कार में बहाने से बैठाकर अपहरण कर लिया। आरोपी कार सवार ने छात्रा को एक घर में ले जाकर दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी कार सवार की तलाश में जुट गई है। इस वारदात के बाद लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि बेटियां अभी भी सुरक्षित नहीं है। जबकि, कानून व्यवस्था मजबूत होने के दावे किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मेरठ: घनी आबादी में फिर दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी, देखें Video

अस्पताल में मां से लेने जा रही थी चाबी
गंगानगर के एच ब्लॉक में एमडीए द्वारा बनाई गई कॉलोनी में एक वाल्मीकि परिवार रहता है। छात्रा की मां गंगानगर स्थित एक अस्पताल में कार्य करती हैं। महिला की रात्रि में ड्यूटी थी। मकान में बने दो कमरे है, जिनमें एक का ताला लगा हुआ था। शनिवार सुबह छात्रा सुबह लगभग 8:15 पर मां से चाबी लेने के लिए पैदल घर से निकली। घर से अस्पताल की दूरी लगभग 100 मीटर है।

कार सवार ने रोका, 9:00 बजे डिवाइडर पर बदहवास हालत में मिली
 मां से चाबी लेने के निकली छात्रा को कार सवार ने रोक लिया। सीसीटीवी कैमरे में छात्रा कार सवार से बात करती नजर आ रही है। इसके बाद छात्रा कार में बैठ जाती है। लगभग 9:00 बजे छात्रा डिवाइडर पर बदहवास हालत में मिलती हैं। जानकारी पर परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और हंगामा किया। छात्रा ने बताया कार सवार उसे एक कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। छात्रा डरी हुई थी, जिस कारण वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सकी। पुलिस ने छात्रा को उपचार व मैडिकल कराने के लिए अस्पताल भेजा।

जहां जाती दिखी कार, वहां पुलिस ने की घेराबंदी 
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिनमें, छात्रा कार में बैठते हुए नजर आ रही है। इसके बाद कैमरे में जहां कार जाती दिख रही है। वहां, पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस का मानना है कि कार सवार आस पास का ही है। कार में छात्रा के बैठने और डिवाइडर पर छात्रा के मिलने में आधा पौने घंटे का समय है। आरोपी आस पास का ही है। साथ ही गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है। परिजनों ने इस मामले में तहरीर दी। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि आरोपी कार सवार को पकड़ने के लिए दो टीम लगाई गई है।

यह भी पढ़ें- मेरठ: ग्रिल लगाते समय एचटी लाइन की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत