मेरठ: ग्रिल लगाते समय एचटी लाइन की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत
मेरठ, अमृत विचार। जिले में शनिवार को पीवीएस मॉल के पास एक मकान में ग्रिल लगाने का काम कर रहे मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजन शव को घर ले आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: अधिकारियों ने एसपी सिटी से मांगी रिपोर्ट, दरोगा समेत पांच लोगों के बयान दर्ज, महिला से भी पूछताछ
चार माह से कर रहे थे काम
लिसाड़ी गेट के रहने वाला 23 वर्षीय दानिश पीवीएस मॉल के पास अमित के मकान में फरदीन, अफसर व अन्य चार लोगों के साथ चार महीने से काम कर रहे थे। पिछले चार दिनों से काम रुका हुआ था। शनिवार को अमित ने दानिश उम्र 23 साल पुत्र बाबू निवासी गली नंबर 11 अहमदनगर को फोन पर काम पूरा कर पैसे ले जाने की बात कही।
अधूरा काम करने पहुंचा दानिश
अमित का फोन आने के बाद दानिश अपने साथ फरदीन, अफसर व एक अन्य को लेकर अमित के मकान पर अधूरा पड़ा काम पूरा करने पहुंचा। मकान की ऊपरी मंजिल पर ग्रिल लगाने के दौरान मकान के पास से गुजर रही 11 हजार की लाइन की चपेट में दानिश आ गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। दानिश के साथ काम करने वाले साथियों ने शोर मचाया और विद्युत विभाग को जानकारी देकर सप्लाई बंद कराई। जानकारी मिलने पर दानिश के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव लेकर घर लौट आए। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दानिश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि दानिश पांच बहनों का अकेला भाई था। दानिश घर खर्च में परिवार का हाथ बटाता था।
ये भी पढ़ें- मेरठ: घनी आबादी में फिर दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी, देखें Video