बंगाल में अभिषेक बनर्जी की रैली के स्थान के नजदीक विस्फोट, TMC नेता सहित दो लोगों की मौत, कई घायल
कोनटाई। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार रात हुए शक्तिशाली विस्फोट में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बूथ स्तर के नेता सहित दो लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- SC के NJAC अधिनियम रद्द करने पर संसद में कोई चर्चा न होने से अचंभित : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
बम विस्फोट पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर में टीएमसी के बूथ स्तर के नेता राजकुमार मन्ना के घर नरूबिला गांव में शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ 1 मारे गए लोगों में राजकुमार मन्ना का अधजला शव आज सुबह विस्फोट स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि पहले शव से लगभग 500 मीटर दूर एक और जला हुआ शव मिला जिसकी पहचान विश्वजीत गायेन के रूप में हुई तथा एक अन्य देबकुमार मन्ना बम विस्फोट में घायल हुआ था उसकी हालत गंभीर है। भगवानपुर निर्वाचन क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रवींद्रनाथ मैती ने आरोप लगाया कि कल रात टीएमसी नेता के घर में देशी बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
भाजपा नेता विस्फोट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच की मांग की। पुलिस , बम दस्ता और फोरिंसिक टीम विस्फोट की जांच करने के लिए सुबह घटनास्थल पहुंची। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी आज कोताई के पूर्वी मेदिनपुर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले है जोकि घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर है।
ये भी पढ़ें- सरकार ने दिव्यांगों के लिए अवसर निर्माण की कई पहल की : PM Modi