चिकित्सकीय स्वतंत्रता की जीत! Twitter अब Covid-19 संबंधी गलत सूचनाओं को नहीं हटाएगा
15.jpg)
विशेषज्ञों को आशंका है कि इससे कोविड-19 टीकाकरण और संक्रमण से निपटने के अन्य प्रयास बाधित हो सकते हैं।
कैलिफोर्निया (अमेरिका)। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) अब कोविड-19 (Covid-19) से जुड़ी गलत सूचनाओं के खिलाफ अपनी नीति को लागू नहीं करेगा, जिससे जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के बीच चिंता पैदा हो गई है कि इस बदलाव के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। विशेषज्ञों को आशंका है कि इससे कोविड-19 टीकाकरण और संक्रमण से निपटने के अन्य प्रयास बाधित हो सकते हैं।
ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने सोमवार रात को माइक्रोब्लॉगिंग साइट के ऑनलाइन नियमों में एक वाक्य की सूचना को देखा, जिसमें कहा गया है, 23 नवंबर 2022 से ट्विटर कोविड-19 संबंधी भ्रामक सूचना देने के खिलाफ अपनी नीति को लागू नहीं करेगा।
BREAKING: Twitter has stopped enforcing its COVID-19 Misinformation Policy as of November 23rd.
— Dr. Simone Gold (@drsimonegold) November 29, 2022
This policy was used to silence people across the world who questioned the media narrative surrounding the virus and treatment options.
A win for free speech and medical freedom! pic.twitter.com/Mj56R3rSsG
पेशे से चिकित्सक डॉ. सिमोन गोल्ड (Dr. Simone Gold) ने ट्वीट किया, इस नीति का इस्तेमाल वायरस और इलाज के विकल्पों को लेकर मीडिया की अवधारणा पर सवाल उठाने वाले दुनियाभर के लोगों को चुप कराने के लिए किया गया था।
उन्होंने इस कदम को अभिव्यक्ति की आजादी और चिकित्सकीय स्वतंत्रता की जीत करार दिया। हालांकि, कोविड-19 रोधी टीकों की सुरक्षा को लेकर झूठे दावों को न हटाने के ट्विटर के फैसले ने कई जन स्वास्थ्य अधिकारियों को निराश किया है।
ये भी पढ़ें : मस्क और एप्पल आमने-सामने, कंपनी ने ट्विटर को ऐप स्टोर से हटाने की दी धमकी