इटावा : पेड़ पर फंसा मिला तेंदुए का शव
By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, इटावा। बढ़पुरा थाना के मुरोंग गांव में तेंदुए का शव पेड़े में फंसा मिला है। वन विभाग और सेंचुअरी की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वन रेंजर हरि किशोर शुक्ला ने बताया कि सोमवार सुबह गांव में तेंदुए का शव पड़ा होने की सूचना मिली। वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा की ओम प्रकाश बघेल के खेत में लगे पेड़ की दो डालों के बीच में तेंदुए का शव फंसा हुआ था।
वन रेंजर ने बताया कि आशंका है कि शिकार करते समय तेंदुआ डालों के बीच फंस गया होगा। आसपास जंगल होने कारण किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी । भूख और प्यास के कारण उसकी मौत हो गई।