बांदा : बाइक सवार ब्लॉक लेखा प्रबंधक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

बांदा : बाइक सवार ब्लॉक लेखा प्रबंधक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

अमृत विचार,तिंदवारी /बांदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में ब्लॉक लेखा प्रबंधक पद पर कार्यरत जसईपुर निवासी बृजेश कुमार यादव (35) पुत्र धनीराम यादव को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में देहात कोतवाली के पास दोहा गांव में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। देहात कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

बड़े भाई दिनेश सिंह ने बताया कि बृजेश कुमार डीआर पब्लिक स्कूल में निजी मकान में परिवार समेत रहता थे। वे सीएचसी बबेरू में ब्लॉक लेखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। काम ज्यादा होने के कारण वह छुट्टी के दिन भी बबेरू सीएचसी गये थे।

वहां से काम निपटा कर रविवार देर शाम जब वे बाइक से घर के लिए निकले तो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में देहात कोतवाली के दोहा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजन मोबाइल पर कॉल करते रहे, लेकिन मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं हुआ।

तभी बृजेश के फोन से पुलिस का फोन आया कि बृजेश का दोहा के पास एक्सीडेंट हो गया है। घटना के समय बृजेश हेलमेट भी पहने हुए था, फिर भी जान नहीं बच सकी। बृजेश कुमार के एक 8 वर्ष का बेटा आदित्य है। पत्नी ममता समेत पिता धनीराम और मां मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बृजेश 5 भाइयों में चौथे नम्बर का था। प्रभारी देहात कोतवाली सैफ़ अहमद का कहना है कि बाइक सवार बृजेश कुमार की सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा