मुरादाबाद : केनरा बैंक को लाखों रुपए का चूना लगाने वाला आरोपी सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार

सर्राफा कारोबारी पर सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद :  केनरा बैंक को लाखों रुपए का चूना लगाने वाला आरोपी सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार

मुरादाबाद,अमृत विचार। जालसाज ग्राहकों की सांठगांठ से केनरा बैंक को लाखों रुपए का चूना लगाने के आरोपी एक सर्राफा कारोबारी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धोखाधड़ी दो अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं। सिविल लाइन पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है। 

सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित केनरा बैंक के प्रबंधक महेन्द्र सिंह के मुताबिक स्वर्ण ऋण योजना के तहत उन ग्राहकों को लोन दिया जाता है, जो सोने के आभूषण बैंक में गिरवी रखते हैं। लोन देने से पहले बैंक में जमा होने वाले आभूषण की शुद्धता की जांच होती है। बैंक द्वारा अनुमोदित सराफा व्यवसाई ही स्वर्ण की शुद्धता की जांच करता है। 23 नवंबर को केनरा बैंक में जमा ग्राहकों के आभूषण की जांच की गई। तब पता चला कि सराफा कारोबारी रोहित शर्मा निवासी उदय नगर कालोनी पावर हाउस स्टेशन बिलारी द्वारा पूर्व में अनुमोदित खाताधारक विनय कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी रुस्तम नगर सहसपुर मौहल्ला थाना बिलारी व  सिमरन शर्मा निवासी मौहल्ला बाजार स्टेशन थाना बिलारी द्वारा जमा सोने के आभूषण शुद्धता के पैमाने पर खरे नहीं है।

दोनों खाताधारकों से सांठगांठ करते हुए रोहित शर्मा ने साजिश के तहत नकली आभूषण को 
असली बताते हुए प्रमाण पत्र दिया। प्रमाण पत्र के आधार पर दोनों खाताधारक बैंक लोन पाने में सफल हो गए। 29 सितंबर को विनय कुमार ने 4,43,500 रुपये लोन केनरा बैंक से लिया। जबकि सिमरन शर्मा के दो खातों में क्रमशः आठ और नौ सितंबर को तीन लाख रुपए व 4,08,000 रुपए बतौर लोन जमा हुए। बैंक में जमा दोनों खाताधारकों के स्वर्ण आभूषण की दोबारा जांच में उनके खेल का भंडाफोड़ हुआ।

प्रबंधक का आरोप है कि रोहित शर्मा ने साजिश के बैंक के साथ छल व जालसाजी की। इससे बैंक को फिलहाल 11,51,500 रुपए की क्षति हुई है। छानबीन में अभी पता चला है कि रोहित शर्मा उनकी पत्नी शिल्पी शर्मा के बचत खाते में लाखों रुपए अंतरित किए गए हैं। इससे धोखाधड़ी के खेल में रोहित शर्मा के संलिप्त होने की पुष्टि भी हुई है। तहरीर के आधार पर रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी करने के गंभीर आरोप में सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सराफा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। धोखाधड़ी के आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया।

बैंक ने शुरू किया ने खातों की जांच
केनरा बैंक के प्रबंधक ने बताया कि जांच में तीन खातों में जमा स्वर्ण आभूषण के नकली मिलने के बाद अन्य खातों की जांच भी शुरू कर दी गई है। प्रबंधन फिलहाल इस संभावना से इनकार नहीं कर रहा की धोखाधड़ी व साजिश का खेल और बड़ा हो सकता है। जांच पूरी होने के बाद ही पर्दे की पीछे की तस्वीर साफ हो सकेगी।

ये भी पढ़ें :  शिखर धवन जिस तारीफ के हकदार हैं, उन्हें वो नहीं मिलती, कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान