काशी तमिल संगमम के अतिथि शाम 6 बजे तक विशेष ट्रेन से पहुंचेंगे अयोध्या
10.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। काशी-तमिल संगमम के अतिथि की विशेष ट्रेन सोमवार शाम लगभग 6 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अथितिगण श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती स्थल, दीपोत्सव स्थल आदि अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे और दूसरे दिन अयोध्या रेलवे स्टेशन से ही दोपहर लगभग 12 बजे प्रस्थान करेंगे।
काशी तमिल संगमम का मुख्य उद्देश्य तमिल व उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत की संस्कृति का आपस में आदान प्रदान करना है। काशी तमिल संगमम् के अतिथियों के अयोध्या भ्रमण के लिए लगभग 216 व्यक्ति की प्रथम टोली आ रही है, जिसमें तमिल के साहित्यकार, अध्यात्मिक, साहित्यिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोग रहेंगे। तमिल के प्रसिद्व साहित्यकार एवं तमिल भाषा में जिनको महात्मा कबीर की उपाधि है, जिसमें तिरूवल्लूवर महाकवि सुब्रमण्यम भारती आदि महाकवियों के पृष्ठभूमि से जुड़े अतिथिगण भी शामिल है।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है। राम कथा संग्रहालय में 4 स्टाल, सड़कों की साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था, रूटचार्ट की व्यवस्था और होटल और अतिथियों के सम्मान में बेहतर व्यवस्था की गयी है।