बांदा: पुलिस ने दबोचे अंतर्राज्यीय वाहन चोर, गाड़ियों को काटकर करते थे सप्लाई

बांदा: पुलिस ने दबोचे अंतर्राज्यीय वाहन चोर, गाड़ियों को काटकर करते थे सप्लाई

बांदा, अमृतविचार। शहर कोतवाली व एसओजी की टीम ने मंगलवार को एक बड़े अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पुलिस टीम ने छापा मारकर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जाते हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर 50 लाख रुपए कीमत के कटे ट्रक व उसके कलपुर्जों समेत एक ट्रैक्टर, एक स्कार्पियो, एक मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। 

बताते हैं कि आरोपी गंछा गांव में विकास गुप्ता के खेत पर चोरी के वाहनों को काटने व उनके कलपुर्जे अलग-अलग करने का काम करते थे। पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा और सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया है कि कोतवाली क्षेत्र के गंछा गांव में विकास गुप्ता के खेत पर लंबे समय से चोरी के वाहनों को काटने और उनके पुर्जे बेंचने का काम जा रहा था।

मुख्य अभियुक्त मोहम्मद अहमद ट्रकों व अन्य वाहनों को चोरी करके विकास गुप्ता के गंछा स्थित खेत पर पहुंचाता था। जहां गैस कटर के माध्यम से वाहनों को काटकर उन्हें कलपुर्जों में तब्दील कर दिया जाता था। अभियुक्त का फोकस ट्रक व अन्य भारी वाहनों पर अधिक होता था। वाहनों को काट कर उनके पुर्जों को ट्रैक्टर व स्कार्पियो में लादकर कबाड़ियों तक पहंचाया जाता था। अभियुक्तों की मानें तो वह अधिकतर कानपुर, बांदा, हमीरपुर समेत अन्य जनपदों से ट्रक व अन्य भारी वाहन चोरी करके लाते थे और उन्हें काटकर बेचते थे। 

गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अहमद पुत्र सज्जन बक्श लोहार तलैया, विकास गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल गुप्ता तिंदवारी रोड मंडी समिति, मुन्ना पुत्र जमील अहमद निम्नीपार, जाबिर खान पुत्र जकी खान कलामत मोहल्ला मर्दननाका, मोईन खान पुत्र अकबर खान कांशीराम कालोनी निम्नीपार, महमूद कबाड़ी पुत्र मो.बाकर मर्दननाका शामिल हैं। जबकि पुष्पेंद्र सिंह इंदिरा नगर, मुसव्वर लोहार तलैया, रंजीत सोनी उर्फ राजा सोनी दुरेंडी मटौंध, राजकिशोर यादव पचनेही थाना देहात कोतवाली और इरफान मौके से भाग निकलने में सफल रहे। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

घटना स्थल से पुलिस टीम ने एक खड़ा ट्रक, एक अधकटा ट्रक, एक ट्रैक्टर, एक स्कार्पियो, मोटरसाइकिल, गैस कटर, गैस सिलेंडर, जैक, रिंच हथौड़े, छेनी, आक्सीजन सिलेंडर, मोबाइल फोन, विभिन्न वाहनों के कलपुर्जों समेत करीब 50 लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शहर काेतवाली में धारा 411, 413, 414, 467, 468, 120बी के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है।