बहराइच: लखनऊ-गोंडा पैसेंजर ट्रेन संचालन को लेकर भाकियू का अनशन जारी 

बहराइच: लखनऊ-गोंडा पैसेंजर ट्रेन संचालन को लेकर भाकियू का अनशन जारी 

जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन का घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के सामने शुक्रवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। किसान अपनी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। सभी लखनऊ गोंडा रेल प्रखंड पर पैसेंजर ट्रेन का संचालन, छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने समेत अन्य मांग कर रहे हैं। अभी तक कोई अधिकारी धरना स्थल नहीं पहुंचे हैं।

विकासखंड जरवल ग्राम पंचायत तपेसिपाह के घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के सामने किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में दूसरे दिन भी विभिन्न समस्याओं को लेकरअनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ने बताया कि /छुट्टा जानवर को लेकर के बड़ा आतंक है। 

पूरे न्याय पंचायत में सैकड़ों जानवर रोड पर घूम रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इनसे निजात दिलाने, गोंडा लखनऊ प्रखंड पर एंड  पैसेंजर ट्रेन को शुरू करने, जनपद गोंडा और बहराइच के आखिरी स्टेशन घाघरा घाट पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता करने समेत अन्य मांग की। ग्रामसभा तपेसिपाह में बाढ़ को लेकर के काफी पानी आ जाता है जिससे धान की फसल नष्ट हो जाती है और गेहूं मटर मसूर की बुवाई नहीं हो पाती है। ऐसी दशा में नाला बनाया जाए, जिससे बाढ़खत्म हो जाने के बाद जो पानी है। वह निकल जाए। 

किसानों ने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा धरना जारी रहेगा। मंडल उपाध्यक्ष योगेंद्र पहलवान ,मंडल सचिव दृगराज यादव रामनारायण भास्कर ,माधव राज यादव ,रक्षाराम लोधी परसराम यादव राम नरेश यादव ,मंडल उपाध्यक्ष पार्वती गौतम ,मंडल उपाध्यक्ष रंजना चौहान, श्रीदेवी , रामानंद गौतम सहित अन्य किसान मौजूद रहे।