प्रयागराज: ज्ञानवापी से जुड़े इस बड़े मामले की आज होगी सुनवाई
एएसआई ने पिछली सुनवाई पर अपना हलफनामा दायर किया था

ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से कराए जाने के मामले पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।
प्रयागराज, अमृत विचार। ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से कराए जाने के मामले पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का एएसआई से सर्वेक्षण कराने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई है। बताते चलें कि एएसआई ने पिछली सुनवाई पर अपना हलफनामा दायर किया था।
इस मामले की हाई कोर्ट में 31 अक्तूबर को हुई पिछली सुनवाई पर दायर अपने हलफनामें में एएसआई ने कहा था कि अगर कोर्ट आदेश देगी तो वह विवादित परिसर का सर्वेक्षण कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करेगी। एएसआई की तरफ से कोर्ट को यह भी जानकारी दी गई थी ज्ञानवापी के विवादित परिसर का उसकी तरफ से इससे पहले कभी कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया है। गौरतलब है कि सर्वेक्षण को लेकर निचली अदालत से दिए गए आदेश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 30 नवंबर तक रोक लगा रखी है।