T20 World Cup : सूर्यकुमार ने बताया अनोखे शॉट्स के पीछे का राज, देखिए वीडियो

एडिलेड। भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को बताया कि उन्होंने बचपन में रबर बॉल से खेलते हुए विकेट के पीछे शॉट लगाना सीखा है। सूर्यकुमार ने बीसीसीआई की ओर से जारी एक वीडियो में अश्विन के साथ बातचीत में कहा, मैं अपने शुरुआती दिनों में दोस्तों के साथ घर के पास …
एडिलेड। भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को बताया कि उन्होंने बचपन में रबर बॉल से खेलते हुए विकेट के पीछे शॉट लगाना सीखा है। सूर्यकुमार ने बीसीसीआई की ओर से जारी एक वीडियो में अश्विन के साथ बातचीत में कहा, मैं अपने शुरुआती दिनों में दोस्तों के साथ घर के पास रबर की गेंद से क्रिकेट खेलता था। वह 17-18 गज की पिच पर दौड़कर रबर की गीली गेंद फेंका करते थे। यह शॉट वहीं से आए हैं, मैं नेट में इनका अभ्यास नहीं करता। सूर्यकुमार ने कहा, सामने की बाउंड्री 80-85 मीटर की होती हैं। यहां (ऑस्ट्रेलिया में) दाएं-बाएं की बाउंड्री भी करीब 70 मीटर की हैं। सिर्फ विकेट के पीछे ही 60-65 मीटर की छोटी बाउंड्री है। मैं इसके साथ प्रयोग करने का प्रयास करता हूं।
Being called the new 'Mr. 360', story behind his batting pyrotechnics and much more ?@ashwinravi99 in conversation with @surya_14kumar ?️?️
Coming ? on https://t.co/Z3MPyesSeZ.
Watch this space for more.#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/Khji0jpLLq
— BCCI (@BCCI) November 7, 2022
आपको बता दें कि सूर्यकुमार ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत के आखिरी सुपर-12 मुकाबले में भी अपनी चौतरफा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 25 गेंदों पर 61 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे।
चोटिल डेविड मलान का भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना संदिग्ध
इधर, इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान का चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध है। मलान को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट से मिली जीत के दौरान चोट लगी थी। दुनिया के पूर्व नंबर एक टी20 बल्लेबाज को श्रीलंकाई पारी के दौरान मैदान छोड़ना पड़ा और वह लौटकर बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके। उपकप्तान मोईन अली ने कहा कि मलान की चोट ठीक नहीं है। उन्होंने कहा ,वह बड़ा खिलाड़ी है और लंबे समय से खेल रहा है । वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है लेकिन उसकी चोट ठीक नहीं लग रही । इंग्लैंड को बृहस्पतिवार को भारत से सेमीफाइनल खेलना है। अली ने कहा ,भारत के खिलाफ दुनिया के किसी भी हिस्से में खेलना खास है क्योंकि क्रिकेट में वह बड़ी ताकत है और उसके प्रशंसक असंख्य हैं।
ये भी पढ़ें : सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को बताया नया मिस्टर 360 डिग्री, ‘किंग कोहली’ के छक्के पर रिकी पोंटिंग ने कही ये बात