बरेली कॉलेज में छात्र नेताओं की दबंगई, प्रवेश प्रक्रिया हुई बंद

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया में छात्र नेता बार-बार किसी न किसी वजह से बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसकी वजह से छात्रों को प्रवेश लेने में दिक्कत हो रही है। अब छात्र नेताओं ने प्रवेश समिति से अभद्रता की। इस पर प्रवेश समिति ने प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी। सोमवार को …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया में छात्र नेता बार-बार किसी न किसी वजह से बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसकी वजह से छात्रों को प्रवेश लेने में दिक्कत हो रही है। अब छात्र नेताओं ने प्रवेश समिति से अभद्रता की। इस पर प्रवेश समिति ने प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी। सोमवार को प्रवेश समिति प्राचार्य व चीफ प्रॉक्टर से अभद्रता करने वाले पांचों छात्र नेताओं की शिकायत करेंगी और उसके बाद ही सिर्फ ऑनलाइन आवेदन को स्वीकार किया जाएगा। अभी स्नातक में रिक्त सीटों पर प्रवेश होने हैं और परास्नातक में मेरिट जारी कर प्रवेश होने शेष हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ने साढ़े 13 घंटे में चलाई 206 किमी साइकिल
शनिवार को प्रवेश समिति के समक्ष कुछ छात्र नेता पहुंचे और प्रवेश को लेकर आपत्ति करने लगे। कई छात्र नेता अपने जानने वालों के गलत तरीके से प्रवेश कराना चाहते हैं लेकिन प्रवेश समिति शुरुआत से ही इस पर सख्ती किए हुए है। छात्र नेताओं की अभद्रता से प्रवेश समित के सदस्य आहत हैं। अब वह सोमवार को एक बैठक भी करेंगे।
दरअसल परास्नातक में प्रवेश पंजीकरण ऑनलाइन हो रहे हैं लेकिन आवेदनों को ऑफलाइन वेरीफाई किया जा रहा था। इसके अलावा स्नातक में रिक्त सीटों पर विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश लिए जा रहे हैं। अब पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाएगी। प्रवेश समिति का कहना है कि जिस भी छात्र नेता को कोई समस्या होगी तो वह ग्रीवांस सेल में या फिर अधिकारियों से शिकायत करे।
परास्नातक में 4167 पंजीकरण
बरेली कॉलेज में परास्नातक में प्रवेश के लिए अब तक 4167 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। एमकॉम में 643 पंजीकरण हुए हैं। बीएससी जंतु विज्ञान में 22 सीटों के लिए 422 आवेदन आए हैं। इसके अलावा रसायव विज्ञान में 325, गणित में 251, भौतिक विज्ञान में 232 और वनस्पति विज्ञान में 213 पंजीकरण हुए हैं। एमए पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक इतिहास में 372, समाजशास्त्र में 336, अंग्रेजी में 292, राजनीति शास्त्र में 249, हिंदी में 165 आवेदन आए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: मुंबई और बेंगलुरु के लिए अब रोज नहीं फ्लाइट, शेड्यूल में बदलाव