आजमगढ़: अवैध असलहा कारोबार में लिप्त गन हाउस संचालक पर इनाम घोषित

आजमगढ़: अवैध असलहा कारोबार में लिप्त गन हाउस संचालक पर इनाम घोषित

आजमगढ़, अमृत विचार। जिले में अवैध असलहे का कारोबार करने का आरोपी और काजी गन हाउस के संचालक पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। एटीएस ने अवैध असलहा कारोबार काजी गन हाऊस के संलिप्तता की पुष्टि किया था। इसके बाद से ही उसकी तलाश पुलिस जुटी हुई है। एटीएस …

आजमगढ़, अमृत विचार। जिले में अवैध असलहे का कारोबार करने का आरोपी और काजी गन हाउस के संचालक पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। एटीएस ने अवैध असलहा कारोबार काजी गन हाऊस के संलिप्तता की पुष्टि किया था। इसके बाद से ही उसकी तलाश पुलिस जुटी हुई है।

एटीएस को कहीं से सूचना मिली कि जिले के बिलरियागंज क्षेत्र से अवैध असलहों का कारोबार पूरे पूर्वांचल में किया जा रहा है। जिसमें शहर के पांडेय बाजार आसिफगंज मुहल्ला स्थित काजी गन हाऊस का महत्वपूर्ण योगदान है। एटीएस ने बिलरियागंज क्षेत्र में दो जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध असलहे, अर्ध निर्मित असलहे व असलहा बनाने के उपकरणों की बरामदगी की।

इसके साथ ही मैनुद्दीन व आफताब को गिरफ्तार भी कर दिया। इसके बाद बिलरियागंज थाने में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें मैनुद्दीन, आफताब के अलावा असलहा तैयार करने वाला मुबारकपुर के बम्हौर निवासी बच्चे लाल के अलावा काजी गन हाऊस का संचालक काजी अरशद शामिल है। मैनुद्दीन, आफताब को जहां एटीएस ने गिरफ्तार किया था तो वहीं बच्चे लाल को बिलरियागंज पुलिस ने दो दिन पूर्व गिरफ्तार कर लिया। काजी गन हाऊस संचालक काजी अरशद अभी फरार चल रहा है।

ये भी पढ़ें-रुड़की: ढाबे में बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, मालिक व नौकरों ने भागकर बचाई जान

ताजा समाचार