बाजपुर: कोसी में छापेमारी, दो खनन वाहन पकड़े

बाजपुर: कोसी में छापेमारी, दो खनन वाहन पकड़े

बाजपुर, अमृत विचार। अवैध खनन रोकने के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने कोसी नदी क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान खनन सामग्री से लदे अनेक वाहनों की जांच-पड़ताल की गई। जिसमें दो वाहनों में जरूरत से अधिक खनन सामग्री पाए जाने पर उन्हें कब्जे में ले लिया गया है। कोसी नदी से अवैध …

बाजपुर, अमृत विचार। अवैध खनन रोकने के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने कोसी नदी क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान खनन सामग्री से लदे अनेक वाहनों की जांच-पड़ताल की गई। जिसमें दो वाहनों में जरूरत से अधिक खनन सामग्री पाए जाने पर उन्हें कब्जे में ले लिया गया है।

कोसी नदी से अवैध खनन व ओवरलोडिंग की मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखकर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी व तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मंगलवार की देर रात अभियान चलाते हुए छापेमारी की। इस बीच कोसी नदी क्षेत्र में रामराज रोड, छोई रोड आदि पर खनन सामग्री लेकर जा रहे वाहनों को रोक कर उनकी जांच-पड़ताल की गई।

बताया गया कि चेकिंग के दौरान 15 खनन वाहनों में से दो में क्षमता से कहीं अधिक उपखनिज पाया गया है। जिसके चलते इन दोनों वाहनों को सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनर व ओवरलोडिंग किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा।

ताजा समाचार

सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में दी गई 21 तोपों की सलामी
Kanpur: जेसिया इंफ्रा लाया अपना नया प्रोजेक्ट, साइट को देखने पहुंचे बड़ी संख्या में परिवार संग लोग, खरीदारों के लिए उपहार व छूट की घोषणा
नोएडा: बैंक का सर्वर हैक कर 16.95 करोड रुपये निकालने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मंधाना और बुमराह के नाम, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड
Pakistan : बस खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 16 की यात्रियों की मौत, 24 घायल, सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुई दुर्घटना
सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया