अयोध्या: मंदिर आंदोलन से जुड़े नामचीन लोगों को किया जाएगा आमंत्रित: कामेश्वर चौपाल

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने कहा कि परिसर की 3 एकड़ जमीन पर राम मंदिर और कारीडोर बनाया जाएगा। जबकि 67 एकड़ भूमि पर म्यूजियम और पार्क की स्थापना होगी। परिसर को हरा-भरा रखने के लिए योजना तैयार की जा रही है। सोमवार को चौपाल ने मीडिया से …
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने कहा कि परिसर की 3 एकड़ जमीन पर राम मंदिर और कारीडोर बनाया जाएगा। जबकि 67 एकड़ भूमि पर म्यूजियम और पार्क की स्थापना होगी। परिसर को हरा-भरा रखने के लिए योजना तैयार की जा रही है।
सोमवार को चौपाल ने मीडिया से संवाद में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 5 अगस्त को राममंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में हालात के मद्देनजर सीमित लोगों को शामिल किया जाएगा। राम मंदिर आंदोलन से जुड़ा कोई नामचीन व्यक्त छूटने न पाए इसके लिए सूची तैयार की जा रही है।
ट्रस्ट और सरकार मिलकर सूची को फाइनल रूप देंगे। दिशा निर्देशों के अनुपालन में सीमित लोगों को आमंत्रित किया जाना है। राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लालकृष्ण आडवाणी ,मुरलीमनोहर जोशी जैसे नेताओं,संघ प्रमुख मोहन भागवत, मंदिर आंदोलन से जुड़े नामचीन संत धर्माचार्य भूमि पूजन कार्यक्रम मे शामिल होंगे।
ट्रस्ट की ऐसे सभी लोग जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में भाग लिया है,पर नजर है। मंदिर की ऐतिहासिकता और पौराणिकता को ध्यान में रखते हुए आंदोलन से जुड़े लोगों को भी अपेक्षित स्थान दिया जाएगा। चौपाल ने कहा कि पहले परिसर के मिट्टी की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर मंदिर मॉडल का विस्तारीकरण किया गया और दो गुम्बज के बजाय 5 गुम्बज निर्माण का निर्णय लिया गया। साथ ही मंदिर के शिखर की ऊंचाई 181 किए जाने पर सहमति बनी।